बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक में सदस्यता वृद्धि और पेंशनरों के मुद्दों पर चर्चा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

फारबिसगंज।  बिहार राज्य पेंसनर समाज अनुमंडल शाखा फारबिसगंज की मासिक बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने की, जबकि मंच संचालन उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू और संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान ने संयुक्त रूप से किया।

बैठक की शुरुआत में सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही प्रस्तुत की, जिसे सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी। इस दौरान, सभापति श्री उमेश प्रसाद वर्मा ने उल्लेख किया कि हाल ही में राज्य स्तरीय अधिवेशन में फारबिसगंज अनुमंडल शाखा को बिहार स्तर पर उत्तम शाखा के रूप में पुरस्कृत किया गया है, जिससे पेंशनरों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक अधिक सदस्य बनाने के उद्देश्य से प्राप्त हुआ है और यह सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

बैठक में पेंशनरों की कुछ गंभीर समस्याओं पर भी चर्चा की गई। विशेष रूप से, ट्रेज़री अररिया से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को ससमय पेंशन नहीं मिलने के कारण आक्रोश व्यक्त किया गया। यह मुद्दा चिंताजनक बताया गया, क्योंकि कुछ पेंशनरों का पेंशन जनवरी से लंबित पड़ा हुआ है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ रही हैं।

सदस्य हरिशंकर झा और विश्वनाथ पासवान ने राज्य अधिवेशन में भाग लेने के बाद वहां की कार्यवाही पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, पंडित रामदेनी तिवारी “द्विजदेनी” के संस्थापक सचिव विनोद कुमार तिवारी ने सितार वादक पंडित रविशंकर की जीवनी पर भी प्रकाश डाला, जिसे सभी ने बहुत सराहा।

बैठक के दौरान कई नए सदस्यों ने संगठन में अपनी सदस्यता ग्रहण की। इनमें एकादमी के पूर्व प्राचार्य तेजबहादुर सिंह, ललित कुमार यादव, जोगबनी के श्यामलाल साह, पूर्णिया के शंभूनाथ ठाकुर और डॉ. कृष्ण कुमार ठाकुर शामिल थे।

आखिर में, सभापति श्री उमेश प्रसाद वर्मा ने बैठक की अध्यक्षीय भाषण में सभी पेंशनरों के मुद्दों को सुलझाने की दिशा में संगठन की सक्रिय भूमिका निभाने का आश्वासन दिया। बैठक का समापन सभापति के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य

  • सभापति उमेश प्रसाद वर्मा
  • उपसभापति शिवनारायन दास उर्फ भानू
  • संयुक्त सचिव एवं मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान
  • कोषाध्यक्ष शांति कुमारी

अन्य सदस्य

हरिशंकर झा, विश्वनाथ पासवान, हरिनारायण रजक, प्रो. दिलीप कुमार अग्रवाल, सूर्यकांत ठाकुर, रामनारायण झा, सूर्यनारायण पटेल, जगन्नाथ मंडल, विनोद कुमार तिवारी, जीवुत नारायण कुंवर, बटेश नाथ झा, शंभूनाथ ठाकुर, श्याम कुमार साह, रायमंड सोरेन, उमेश मिश्र, प्रमिला देवी, रामप्रकाश यादव, निर्मला कुमारी, तेजबहादुर सिंह, ललित कुमार यादव समेत दर्जनों अन्य सदस्य।

बैठक में पेंशनरों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर विचार विमर्श किया गया और संगठन की एकजुटता को बनाए रखते हुए कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की