साहिबगंज : जिला में पहली बार जिला स्तरीय टेबुल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन सिदो कान्हु स्टेडियम समीप नव निर्मित फूलो झानो इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसका उद्धाटन डीडीसी सतीश चंद्रा सहित अन्य ने किया। टूर्नामेंट में सेंट जेवियर्स स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, सेंट जोसेफ स्कूल सहित दर्जनों स्कूल के दर्जनों छात्र छात्राओं व स्थानीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
वही डीडीसी ने कहा कि खेल से बच्चों में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। ऐसे आयोजन से खेल व खिलाड़ियों में हौसला बढ़ता है। सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करे। जिला में खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। खिलाड़ी पढ़ाई के साथ साथ बेहतर खेल कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाए।
