साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित खनन कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार महावीर जयंती के अवसर पर बजरंगबली का प्राण प्रतिष्ठा खनन विभाग पदाधिकारी कृष्णा कुमार किस्कू के हाथों से की गई है। 24 घंटा का राम अष्ट जाम वह भंडारा का भी व्यवस्था की गई।
वही प्राण प्रतिष्ठा में बजरंगबली का कई पुरोहित द्वारा मंत्र उच्चारण कर हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। मुख्य पुरोहित जयकुमार दुबे उर्फ जय बाबा व उनके सहयोगी देव कुमार दुबे दीपक ओझा मसूदन पांडे अशोक ओझा विश्वास पांडे मंदिर के पुरोहित अशोक कुमार ओझा एवं क्रशर के गणमान लोग भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
वहीं बजरंगबली के प्रतिमा को शहर भ्रमण कराने के बाद मंदिर में स्थापना की गई है। विभाग के एलसी के सहयोग से बजरंगबली का प्रतिमा और नव निर्माण मंदिर का भी स्थापना की गई है।मंदिर प्रांगण में राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी का कलाकार द्वारा बनाया गया है।वही इस प्रांगण में राम लक्ष्मण और माता शबरी का भी कलाकार द्वारा निर्मित चित्र रखा गया है।
