साहिबगंज। जिला में अधिकतर सभी प्रखंडों में गुरुवार के दिन से आसमान में बादल छाई रही. इस दौरान अचानक हवा चलने लगी. ऐसा लगा कि अब तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश होगी. आसमान में काले बदल के साथ जोरदार तेज हवा चलने लगी. आंधी की आशंका से लोग इधर-उधर भागने लगे. राह पर चलने वाले राहगीरों ने किसी दुकान या किसी मकान में शरण ले ली. इसके बाद बूंदाबांदी शुरू हुई. हालांकि यह बूंदाबांदी और तेज हवा 15 मिनट भी नहीं टिक पाई. बूंदाबांदी इतनी कम थी कि सड़क की धूल भी नहीं भीग पाई. पांच मिनट के बाद सब कुछ सामान्य हो गया जिसके बाद लोगों ने अपने-अपने घर की राह पकड़ ली.
हालांकि तेज हवा चलने और बूंदाबांदी होने के कारण गुरुवार के शाम मौसम सुहाना हो गया. लोगों को गर्मी से राहत मिली.ओर शाम को साहिबगंज शहर में तेज बारिश होने लगी तेज बारिश होने से मौसम में ठंड पन होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली।इस बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ।
