साहिबगंज : झारखंड की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर सामने आया है। बीजेपी को तगड़ा झटका देते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और बोरिया से पूर्व विधायक ताला मरांडी ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का दामन थाम लिया है।
भोगनाडीह में JMM में हुई एंट्री
शुक्रवार को साहिबगंज के ऐतिहासिक स्थल भोगनाडीह में ताला मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में JMM की सदस्यता ग्रहण की। इस कदम को सत्ताधारी दल के लिए एक “मास्टरस्ट्रोक” और बीजेपी के लिए बड़ा राजनीतिक झटका माना जा रहा है, खासकर चुनावी माहौल के बीच।
इस्तीफे में जताया वैचारिक मतभेद
ताला मरांडी ने अपना त्यागपत्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को सौंपा। पत्र में उन्होंने अपने फैसले को “गंभीर सोच-विचार” के बाद लिया गया बताया है। उन्होंने वैचारिक मतभेद और व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए कहा कि यह निर्णय किसी भी दुर्भावना से प्रेरित नही है l
