पाकुड़िया : थाना क्षेत्र के पाकुड़िया-तेतुलिया मुख्य सड़क पर तेतुलिया मोड़ के पास टोटो अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दिलदार मियां, पिता अलाउद्दीन मियां, उम्र 45 साल का है जो तेतुलिया जाने के क्रम में टोटो पाकुड़िया तेतुलिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।
स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घायल दिलदार मियां को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ. गंगा शंकर साह द्वारा घायल व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टर ने बताया कि दिलदार मियां का बायां पैर टूट गया है और पैर में गंभीर चोट भी है। प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु इनको बाहर रेफर कर दिया गया है।
