बिहार में प्रत्येक माफिया और अपराधियों पर हमारी नजर है: कुंदन कृष्णन वरिष्ठ आईपीएस पुलिस अधिकारी बिहार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बिहार में अगर लूट या अवैध कारोबारों में सनलिप्त होकर आप धन्ना सेठ बन रहे हैं तो सुधर जाइए वरना कोठी बंगला गाड़ी मोबाइल जेवर नगदी तमाम अवैध संपत्ति बिहार पुलिस सीज कर कर ले जाएगी,हमारे पास तमाम बड़े अपराधी वं अपराधी ग्रुप के लोगों का डाटा है! जो भी अच्छे परिवार के सदस्य अगर किसी कारण से लालच में फंसकर किसी आपराधिक गिरोह या अवैध कारोबारी के संपर्क में या उनके ग्रुप में आते हैं तो उनके परिवार के लोग उन्हें समझाएं, खास करके युवा पीढ़ी को शिक्षा के साथ संस्कार वाले जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करें-युवा समझे ना तो अपराधियों की कोई आयु होती है वं नाही अपराध से कमाए हुए धन की कोई उम्र होती है! बिहार पुलिस पूरे बिहार को अपराध मुक्त करने के क्षेत्र में लगातार जागरुक होकर तमाम संसाधनों के साथ काम कर रही है,हम अपराध मुक्त समाज के निर्माण की योजना पर काम कर रहे हैं,तमाम नागरिकों से भी बिहार पुलिस की अपील होगी कि वह संविधान का सम्मान करते हुए अनुशासन वं न्याय प्रिय जीवन जीने में एक दूसरे की मदद करें,और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें!

बिहार के जांबाज वरिष्ठ आईपीएस पुलिस अधिकारी कुंदन कृष्णन भारत के टॉप 10 में से एक बड़े ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ कर्मठ अनुशासित अधिकारी माने जाते हैं,बहुत पहले जब बिहार का भागलपुर जिला पूरी तरह से अपराधियों की चंगुल में आ गया था,रंगदारी हत्या फिरौती जैसे गंभीर अपराध से यहां की आवाम त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही थी, तब किसी ईश्ववरी कुदरत की देन के रूप में यहां पीड़ित आवाम की हर संभव सहायता करने श्री कुंदन कृष्णा साहिब कुछ समय के लिए पुलिस कप्तान के पद पर आए थे! उस वक्त उनका जलवा भागलपुर की आवाम ने धरातल पर देखा था उस जलवा को यहां के नागरिक आज तक महसूस कर रहे हैं-उन्होंने किस प्रकार से शहर को अपराध मुक्त कर-शासन और संविधान के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ा दिया!

अब एक बार फिर से भारत सरकार की सेवा में रहने के बाद इनको बिहार के अवाम की सेवा करने के लिए बड़ी जिम्मेदारी वर्तमान सरकार द्वारा सोपी गई है! इनके पदस्थापना के बाद से ही अपराधी वर्ग में/माफिया गैंग में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है!

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुंदन कृष्णा साहब ने खुले शब्दों में कहा-बिहार से अपराधी पलायन करें या फिर पूरी तरह सुधर जाएं-वरना किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा,अपराधी कितना भी बड़ा बाहुबली या प्रभावशाली व्यक्ति क्यों ना हो पुलिस की संवैधानिक करवाई सब पर होगी!हमारी पूरी जिम्मेदारी संविधान वं पूरी आवाम खास करके गरीबों के हितों की रक्षा करने की बड़ी है!हमारी ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा अपराधियों का खातमा करने में खर्च होगी, इसलिए प्रत्येक अपराधी समाज से जुड़े सामाजिक मर्यादा का पालन करते हुए संविधान के अंतर्गत अपने अधिकार के साथ अपना निर्भीक स्वतंत्र जीवन जिए,संविधान के विरुद्ध जाने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जा सकता!!

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की