साहिबगंज रेलखंड में रेल ट्रैकों की संख्या में होगी बढ़ोतरी: मिलिंद देउस्कर, जीएम

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज। पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर विशेष निरीक्षण सैलून से साहिबगंज स्टेशन पहुंचे। उन्होंने भागलपुर साहिबगंज बरहरवा रेलखंड में तीसरी चौथे लाइन बिछाने सर्वे कार्य का जायजा सहित सेफ्टी ब्लॉक को देखा। साहिबगंज स्टेशन का निरीक्षण किया, अमृत भारत योजना के तहत बने स्टेशन का विस्तार से जानकारी ली। वही झरना कॉलोनी स्थित डीएमयू मेंटेनेंस शेड पहुंचकर उनमें होने वाले कार्यों, मैन पावर, ट्रैक, मशीन, मेंटेनेंस शेड, वाशिंग पिट निर्माण सहित मेंटेनेंस कार्य ओर अन्य के बारे में बारीकी से जानकारी ली।

जीएम पूर्व रेलवे उच्च विद्यालय, रेलवे रनिंग रुम, संयुक्त क्रू बुकिंग लॉबी सहित अन्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही जीएम ने प्रेस को बताया कि रेलवे सेफ्टी ओर यात्री सुविधा पर फोकस ज्यादा कर रही है। साहिबगंज फरक्का साहिबगंज भागलपुर रेलखंड में तीसरा व चौथे रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे व एफएलएस करके प्रोजेक्ट रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दिया है, वही भागलपुर जमालपुर रेलखंड में तीसरा चौथे रेलवे लाइन बिछाने के लिए सर्वे एफएलएस करके प्रोजेक्ट रिपोर्ट भेजा जा रहा है। स्वीकृति मिलते ही जल्द ही इस रेलखंड में तीसरा चौथे रेल लाइन बिछेगा, उसके बाद ही ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।

ट्रैक मेंटेनेंस के लिए जगह जगह ब्लॉक कॉरिडोर बनाया गया है। मालदा डिविजन बेहतर कार्य कर रही है, जो भी कमियां या मांग है उसे बोर्ड को भेजकर पूर्ण किया जाएगा ताकि सेफ्टी ओर यात्री सुविधा बेहतर रहे। इसके साथ रनिंग कर्मियों, को तनाव मुक्त रखने का कार्य, कर्मियों को बिजली पानी आवास, कर्मियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए रेलवे कार्य कर रही है। जीएम ने कहा कि पश्चिम रेलवे फाटक समीप ओवरब्रिज के लिए राज्य सरकार को भूमि उपलब्ध कराकर देना है। शहर की जनता ओर सरकार चाहेगी तो जल्द ही ओवरब्रिज बनेगा, रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए तैयार है।

वही उन्होंने कहा कि रेलवे क्वाटर में अवैध लोगों का कब्जा अगर होगा तो उसे हटाया जाएगा, रेलवे क्वाटर रेलवे कर्मियों का है। साहिबगंज रेलखंड में रेल सुविधा बढ़ाने, रेलवे का विकास करने, यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले, सेफ्टी, रनिंग कर्मियों को तनाव मुक्त करने पर कार्य कर रही है। जीएम ने कहा कि डीएमयू मेंटेनेंस शेड में जल्द ही सुविधा बढ़ाई जाएगी। रेल मैटेरियल वैन खरीदने का निर्देश सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। जिससे कार्य में तेजी आए। वही डीएमयू मेंटेनेंस शेड में जल्द ही 20 से 22 डब्बे वाला वाशिंग पिट निर्माण कराया जाएगा और रेलवे ट्रैक को सीधा किया जाएगा। वाशिंग पीट के लिए नवोदय विद्यालय की कुछ जमीन लेना होगा।

वही उन्होंने साहिबगंज रेलवे स्टेशन के सामने मुख्य सड़क को चौड़ा करने का अपील जिला प्रशासन से किया है। इसके लिए रेलवे पहल करेगी, जिला प्रशासन अपने तरफ से पहल करे। काफी सकरा रोड है।वहीं जीएम ने यह भी कहा कि साहिबगंज हावड़ा इंटरसिटी ट्रेन में साहिबगंज से ही यात्रियों की भीड़ काफी रहती है। जिसको देखते हुए एक अतिरिक्त डब्बा जल्द लगाया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि वातानुकूलित मेंटेनेंस शुरू होने के बाद वातानुकूलित बोगी भी जोड़ा जाएगा। वही उन्होंने साहिबगंज भागलपुर, साहिबगंज बरहरवा रेलखंड में लोकल ट्रेन चलाने की मांग पर विचार करने सहित अधिकारियों को कई तरह के दिशा निर्देश दिए।

वही उन्होंने टीआरडी डिपार्टमेंट के मेंटेनेंस कोच का विधिवत रूप से पूजन करके नारियल फोड़कर फीता काटकर उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वहीं मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने साहिबगंज स्टेशन के पार्किंग में जाकर पार्किंग वाले से पार्किंग टिकट को लेकर जांच पड़ताल किया जिसमें मालदा मंडल के सीनियर डीसीएम मिस अंजन ने पार्किंग में कुछ त्रुटि पाए जाने को लेकर पार्किंग ठेकेदार को सुधार करने को कहा गया।

इस मौके पर मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता, सीनियर डीसीएम मिस अंजन, एसीएम मालदा रसराज मांझी,वाणिज्य निरीक्षक विकास सिन्हा,अभिनाश कुमार,सुधांशु कुमार,प्रणय कुमार, दिलीप मंडल,सभी मालदा मंडल के शाखा अधिकारी ओर मालदा मीडिया प्रभारी गुड्डू साह, साहिबगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक राज हंस पाठक, सीआईटी प्रेम शंकर पासवान,आरपीएफ अधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की