साहिबगंज। जिला के बोरियो थाना क्षेत्र के मंझोना गांव से पिछले सप्ताह चोरी किया हुआ ट्रैक्टर को मिर्जाचौंकी थाना क्षेत्र के करमटोला संथाली गांव के समीप लावारिस अवस्था में रविवार को बोरियो थाना पुलिस ने बरामद कर लिया है. जहां कानूनी प्रक्रिया पुरी करने के बाद ट्रैक्टर मालिक को ट्रैक्टर सौंप दिया जाएगा.
इधर जानकारी देते हुए ट्रैक्टर मालिक जेठा टुडू ने बताया की पिछले सप्ताह अपना ट्रैक्टर को धोकर अपना घर में लगा दिया. और खाना पीना खा करके सो गए थे। जब रात्रि में 11 बजे उसी दिन उठकर देखे तो ट्रैक्टर घर से गायब थी। रात भर पूरा खोजबीन भी किया और बोरियो थाना को सूचना भी दिए. पुरा खोजबीन करने के बाद ट्रैक्टर का जब कोई पता नहीं चला तो बोरियो थाना में ट्रैक्टर चोरी हो जाने को लेकर आवेदन दिया गया. जहां 12 अप्रैल को करमटोला नायाटोला गांव से ट्रैक्टर का ट्राली बरामद किया गया. वहीं 13 अप्रैल को मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के करमटोला के संथाली टोला गांव में ट्रैक्टर का इंजन बोरियो पुलिस ने बरामद किया
