सामूहिक विवाह महोत्सव का आगाज, सिर्फ 11 रूपये मे शादी के लिए करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भागलपुर : नवगछिया के नवगछिया.तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित,सामूहिक_विवाह_महोत्सव बिल्कुल हिन्दू रीति रिवाज के साथ कराया जाएगा!नवगछिया की धरती पर फिर से एक अनूठा सामूहिक विवाह महोत्सव जो 25 मई, 2025 (रविवार) को तेतरी दुर्गा मंदिर में होने जा रहा है इस अनूठे कार्यक्रम में आप अपने इष्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं। आप हमसे जुड़ें और इस पुण्य कार्य का सहभागी बनें.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी आमजन, समाजसेवी चाहे वह राजनीतिक हो या गैर राजनीतिक सबों से बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहयोग की अपेक्षा है, और सभी लोग सहयोग करने मे लगे हुए भी हैं,और जोर शोर से तैयारी चल रहा, इसके नियमित आज तेतरी दुर्गा मंदिर मे बैठक आयोजित किया गया।

सामुहिक विवाह कार्यक्रम के संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि आज बैठक मे सभी समाज के लोगो ने बढचकर हिस्सा लिया और धन संग्रह करने के सभी प्रखंड के लिए अलग अलग टीम बनाई गई। कार्यक्रम से जुड़े पंकज सिंह, मुकेश राय, मितेश रंजन,अर्जुन सिंह ने बताया कि सामुहिक विवाह महोत्सव की विशेषता निम्न प्रकार है, अनाथ बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण,विकलांग बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण, आथिर्क रुप से कमजोर बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण,इस कार्यक्रम की भव्यता के रूप में बारात के लिए नाश्ता+भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था,विवाह में लगने वाली सारी सामाग्रियों की नि:शुल्क व्यवस्था, नि:शुल्क भव्य वरमाला की व्यवस्था, विद्वान पंडितों के द्वारा नि:शुल्क विवाह संपन्न कराने की व्यवस्था,विदाई सामग्रियां संस्था द्वारा नि:शुल्क दी जाएगी।

इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम सभी का तैयारी है कि वर बधूओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज से विधिवत मंत्रोच्चार से कराया जाएगा तत्पश्चात ससम्मान विदाई की जाएगी।मंदिर प्रांगण में कार्यक्रम की सफलता के साक्षी आप सभी भी बनें।आओ मिलकर बेटियों का सम्मान करें।आओ मिलकर हम सभी बेटियों का कन्या दान करें।कार्यक्रम से जुड़े बबलू चौधरी, सुजित कश्यप, अरविंद सिंह, कन्हैया सर, रोणित सिंह ने बताया कि इसबार भी 25 कन्याओं का विवाह बडे धुमधाम से संपन्न कराया जाएगा।

वही मौके पर मुकेश राय, कन्हैया सर, सुजित कश्यप, पंकज सिंह, अर्जुन सिंह, रोनित सिंह, बमबम सर, अरविंद सिंह, मृत्युंजय सिंह, साजन, भवेश, रवि, कन्हैया झा, केशव, संतोष मेहता, सुमित यादव, टिंकू, अनुज चौरसिया, गुड्डू, मिथुन, आदि मौजूद थे।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की