पटना.ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के 9वें बिहार राज्य छात्र सम्मेलन के दूसरे दिन शैक्षणिक सेमिनार एवं प्रतिनिधि अधिवेशन का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत देश और दुनिया भर में शिक्षा, संस्कृति और मानवता की रक्षा के संघर्ष में शहीद हुए वीरों की स्मृति में निर्मित शहीद वेदी पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई।
सम्मेलन के प्रथम सत्र में आयोजित शैक्षणिक सेमिनार को संबोधित करते हुए एम. एल. एस. एम. कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक और शिक्षाविद् डॉ. अमरकांत कुमार ने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली समग्र और व्यापक ज्ञान के विकास में बाधा बन रही है तथा इसे पूरी तरह व्यापारिक वस्तु में परिवर्तित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सेमेस्टर एवं चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (CBCS) जैसी योजनाएँ वैज्ञानिक और तार्किक शिक्षा पद्धति को समाप्त कर केवल फीस वसूली का माध्यम बन चुकी हैं। डॉ. कुमार ने छात्रों द्वारा आयोजित इस सम्मेलन की सराहना की और उन्हें बधाई दी।
प्रतिनिधि अधिवेशन को संबोधित करते हुए एआईडीएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के बिहार राज्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा की समस्या हमारी सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था से गहराई से जुड़ी हुई है। आज देश की पूंजीवादी व्यवस्था गहरे संकट में है, और राष्ट्रीय संसाधनों पर मुट्ठीभर पूंजीपतियों का कब्जा होता जा रहा है। जबकि बहुसंख्यक जनता—जो देश की 90 प्रतिशत आबादी है—भयंकर तंगहाली में जीवन बिता रही है।
एआईडीएसओ के केंद्रीय महासचिव शिवाशीष प्रहराज ने देश की वर्तमान शिक्षा व्यवस्था एवं छात्र आंदोलन की चुनौतियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज जिस व्यापक पैमाने पर शिक्षा पर हमले हो रहे हैं, उनका मुकाबला केवल संगठित छात्र आंदोलन से ही संभव है। उन्होंने सम्मेलन के प्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लें और शिक्षा के अधिकार की रक्षा हेतु संघर्ष को और व्यापक बनाएं।
इसके बाद आयोजित वामपंथी एकता सत्र में आइसा के राज्य उपाध्यक्ष मयंक यादव, एसएफआई के संयुक्त राज्य सचिव छोटू भारद्वाज एवं एआईएफएस के प्रतिनिधि शरद कुमार सिंह ने एक स्वर में वामपंथी छात्र संगठनों की एकता को और सशक्त करते हुए शिक्षा तथा जनहित के मुद्दों पर संयुक्त संघर्ष तेज करने की अपील की।अधिवेशन के अंतिम चरण में 42 सदस्यीय राज्य काउंसिल का गठन किया गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में विजय कुमार को अध्यक्ष, शिव कुमार एवं राजू कुमार को उपाध्यक्ष, शिमला मौर्या को कार्यालय सचिव तथा आदित्य कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इस अवसर पर एआईडीएसओ के इंटरनेशनल अफेयर्स सेक्रेटरी मणिशंकर पटनायक, संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना मिश्रा, स्वागत समिति के सचिव अधिवक्ता विजय कुमार मंडल, डॉ. विनय कुमार मिश्रा, डॉ. हीरालाल सहनी, मुजाहिद आज़म, पूर्व राज्य अध्यक्ष रोशन कुमार रवि, पूर्व उपाध्यक्ष निकोलाई शर्मा, डॉ. अंशुमान एवं प्रणव भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
