भागलपुर.संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के एक दिन पहले भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाया।इस दौरान रेलवे स्टेशन, नगर निगम कार्यालय एवं मायागंज अस्पताल चौक स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर भाजपाइयों ने साफ-सफाई भी की।रविवार सुबह भाजपा कार्यकर्ता हाथों में झाड़ू लेकर बस स्टैंड स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे।यहां पहले सभी ने परिसर को अच्छे से साफ किया। उसके बाद वहां झाड़ू भी लगाई। इसके साथ ही प्रतिमा को जल से अच्छे से स्वच्छ किया।शाम मेँ दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कि गयी।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि हम सौभाग्यशाली है देश को बाबा साहेब का मार्गदर्शन मिला। उनके द्वारा निर्मित संविधान ने देश को एकता के सूत्र में बांधा। उन्होंने प्रत्येक जन को समानता का अधिकार दिया।अनुसूचित मोर्चा महामंत्री नंदकिशोर हरि ने कहा कि कहा कि उनके बताए सिद्धांत व आदर्शों का अनुसरण करके ही राष्ट्र निर्माण संभव है। पूरे देश में बाबा साहेब की जयंती के एक दिन पहले बाबा साहेब की प्रतिमा स्थल पर सफाई अभियान चलाया हैं।इस अवसर पर नभय चौधरी,वंदना तिवारी,योगेश पांडे,राजेश टंडन,अश्वनी जोशी मौन्टी,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,सोमनाथ शर्मा,दीपक साह,संजय हरि,विवेकानंद यादव,मनीष कश्यप,रघुनन्दन चौरसिया,बमबम दास,दीपक केडिया,निक्की नेहा,दीपक मिश्रा,मनीष सिंह,निशु राज पोली, रितेश घोष,खुशबु कुमारी,बालेसर साह,रोजी, दीपक वर्मा,आलोक कुमार,मनीष दास उपस्थित हुए।
