उधवा : राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने सोमवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजमहल प्रखंड के पूर्वी जामनगर पंचायत अंतर्गत बाझनाथ टोला चौक में एक पद यात्रा का आयोजन किया। इस पद यात्रा का शीर्षक “शिक्षा बचाओ विद्यार्थी जोड़ों” था।
कार्यक्रम की शुरुआत बाझनाथ टोला चौक पर बाबा भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। इसके बाद, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पद यात्रा शुरू की, जो पूर्वी जामनगर के विभिन्न टोलों जैसे नूरदीटोला, उस्मानी टोला, बैगदर हाजी टोला और प्राण टोला से होते हुए वापस बाझनाथ टोला चौक पर समाप्त हुई।
इस अवसर पर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष तनवीर राजा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के शिक्षा के महत्व पर दिए गए विचारों को उद्धृत किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षा को शेरनी का दूध बताया था, जो पीने वाले को दहाड़ने की शक्ति देता है और जो नहीं पीता वह पछताता है।
श्री राजा ने बताया कि “शिक्षा बचाओ विद्यार्थी जोड़ों” पद यात्रा का उद्देश्य सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के गिरते स्तर को ऊपर उठाना है। एनएसयूआई इस पद यात्रा के माध्यम से विद्यार्थियों और उनके परिवारों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पहल का लक्ष्य शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्ट अधिकारियों और शिक्षक कर्मचारियों पर अंकुश लगाना है, ताकि विद्यार्थियों को उनके शिक्षा के अधिकार मिल सकें।
इस पद यात्रा में तारीख अख्तर, टिंकू चौधरी, गुफरान आलम, सिफरन अख्तर, आसिफ और वसीम अकरम सहित कई अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
