बरहेट (साहिबगंज)। बरहेट थाना क्षेत्र के समीप सोमवार को थाना प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी पवन कुमार, एएसआई रघुवीर राम सहित अन्य पुलिस बल ने सड़क पर चलने वाले दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान हेलमेट, सीट बेल्ट और वाहन से संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की पड़ताल की गई।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले कुल 8 वाहन चालकों के वाहनों को जब्त कर लिया गया है। जब्त किए गए वाहनों की सूचना संबंधित विभाग को भेज दी गई है।
