जन शिकायत समाधान कार्यक्रम: 172 आवेदनों में से 81 का त्वरित निष्पादन

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: पुलिस विभाग द्वारा बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के पोखरिया स्थित टाउन हॉल में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर पुलिस कप्तान अमित कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस जनता की शिकायतों के समाधान के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और विभाग के निर्देशानुसार यह शिविर लगाया गया है, ताकि एक ही स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों की शिकायतें प्राप्त कर उनका त्वरित समाधान किया जा सके।

पुलिस कप्तान ने जानकारी दी कि इस कार्यक्रम के तहत पूरे जिले से कुल 172 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 81 आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर दिया गया है। शेष आवेदनों का भी जल्द ही निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदर अनुमंडल क्षेत्र के टाउन हॉल में 55 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 26 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से जुड़े हुए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि प्रत्येक शनिवार को थाने में जमीन से जुड़ी शिकायतों का समाधान अंचल अधिकारी के स्तर पर किया जाता है।

कार्यक्रम में डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, प्रशिक्षु डीएसपी और सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

इसके अतिरिक्त, राजमहल और बरहरवा में भी जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजमहल अनुमंडल क्षेत्र से 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 28 का त्वरित निष्पादन किया गया। वहीं, बरहरवा अनुमंडल क्षेत्र में 50 आवेदनों में से 27 का त्वरित निष्पादन किया गया। इन सभी क्षेत्रों में प्राप्त जन शिकायतों में भी जमीन विवाद से जुड़े मामले प्रमुख रहे।

राजमहल में एसडीओ सदानंद महतो, एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, पुलिस इंस्पेक्टर श्यामलाल हांसदा, राजमहल प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा, महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी, तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, राधानगर थाना प्रभारी अमर मिंज, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

बरहरवा में एसडीपीओ नितिन खंडेवाल, पुलिस निरीक्षक सुधीर पोद्दार, बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार भैया, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार, रांगा थाना प्रभारी अखिलेश यादव, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार उपस्थित थे।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी का तंज, 11 दस्तावेज नहीं तो वोटर नहीं होंगे ?

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण पर हंगामा मचा हुआ है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने

‘बम बम ‘ के जयकारों के साथ अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू, : ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 8605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास

सुप्रीम कोर्ट बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बिहार की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण करने के चुनाव आयोग के फैसले की वैधता