साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के महादेवगंज स्थित श्रीराम चौकी, सिटीएस कंपनी के पास बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ब्रेक फेल होने के कारण एक हाइवा ने सड़क किनारे खड़े 18 चक्का ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में हाइवा ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक ड्राइवर की पहचान कटिहार जिले के मनिहारी मेदनीपुर निवासी मो. तस्वीर (उम्र लगभग 28 वर्ष) के रूप में हुई है। वह बिहार का रहने वाला था। जानकारी के अनुसार, मो. तस्वीर हाइवा में स्टोन डस्ट भरकर पहाड़ी इलाके से नीचे आ रहा था। इसी दौरान अचानक गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर हॉर्न बजाते हुए नीचे की ओर आ रहा था और अनियंत्रित होकर गलत साइड पर खड़े एक खाली 18 चक्का ट्रक से टकरा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के दौरान ड्राइवर मो. तस्वीर ने अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलकर कूदने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश कूदने के क्रम में वह अपनी ही गाड़ी के नीचे दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में हाइवा का खलासी भी घायल हो गया, जो गाड़ी के अंदर फंसा हुआ था और बाद में बाहर निकाला गया।
मृतक मो. तस्वीर अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार में अकेला कमाने वाला सदस्य था। इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया और समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई थी।





