साहिबगंज: बुधवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (सीएमईजीपी) के तहत ऋण उपलब्ध कराने हेतु जिला स्तरीय अनुमोदन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में समिति द्वारा कुल 203 लाभुकों की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं का गहन मूल्यांकन किया गया। विचार-विमर्श के उपरांत, समिति ने इन सभी 203 योजनाओं को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी। इस निर्णय से जिले में स्वरोजगार को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, साथ ही स्थानीय स्तर पर उद्यमिता को भी प्रोत्साहन प्राप्त होगा।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमंत सती ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वीकृत योजनाओं के लाभुकों को शीघ्रता से ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने ऋण वितरण की प्रक्रियाओं को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया ताकि सभी पात्र लाभुकों को बिना किसी बाधा के योजना का लाभ मिल सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास के साथ-साथ संबंधित विभागों के अन्य कर्मी भी उपस्थित थे, जिन्होंने योजना के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
