अररिया। शहर के मारवाड़ी पट्टी रंगबली मंदिर में 12 अप्रैल से 216 घंटे का महाअष्टयाम आरंभ हो चुका है। यह भव्य धार्मिक आयोजन 21 अप्रैल तक चलेगा। हर साल की तरह इस वर्ष भी श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
गुरुवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर के साधक नानु बाबा ने मंदिर पहुंचकर भक्तों को आशीर्वाद दिया। उनकी उपस्थिति से श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान महिला कीर्तन मंडली द्वारा “हरे राम, हरे कृष्ण” के मधुर भजनों से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। साथ ही आकर्षक भक्ति झांकियों और विशेष सजावट ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है।
मुख्य पुजारी राम नारायण ओझा ने बताया कि यह परंपरा वर्ष 1972 से लगातार चली आ रही है, जिसमें नवाह संकीर्तन और महाअष्टयाम का आयोजन पूरे श्रद्धा व विधि-विधान से किया जाता है।
