बीरपुर । बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने छातापुर में बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार को सुपौल जिले के बीरपुर मुख्यालय स्थित एक प्रतिष्ठित होटल परिसर में आयोजित पंचायत स्तरीय बैठक में वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में एलान किया –
“अब छातापुर को बिचौलियों, भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति से मुक्त कराना हमारा लक्ष्य नहीं, जनादेश बन चुका है।”
बैठक की अध्यक्षता छातापुर विधानसभा के प्रवक्ता विकास कुमार ने की। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
“अब नहीं सहेंगे छातापुर का राजनीतिक अपमान” – संजीव मिश्रा
अपने जोशीले संबोधन में संजीव मिश्रा ने कहा:
“छातापुर की जनता वर्षों से विकास के नाम पर छल की राजनीति सह रही है। इस बार नारा नहीं, परिवर्तन होगा। दलालों और ठेकेदारों की सरकार को अब घर बैठाने का वक्त आ गया है। हम नेता नहीं, सेवक बनकर जनता के बीच जाएंगे।”
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पंचायत और वार्ड स्तर पर बूथ कमेटियों का गठन, सदस्यता अभियान, और जनसंपर्क यात्रा को तेज़ करने का आह्वान किया।
जमीनी रणनीति और संगठन की मजबूती पर जोर
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 2025 में वीआईपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन को हर गांव तक पहुंचाना होगा।
हर पंचायत में नियमित बैठकें
घर-घर जाकर विचारधारा का प्रचार, महिला और युवा नेतृत्व को प्राथमिकता, जाति और वर्ग के बंधन से ऊपर उठकर जनभागीदारी ।
“महिलाओं की भागीदारी होगी निर्णायक”
संजीव मिश्रा ने कहा कि वीआईपी की लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व की है।
“अब मंच पर भी महिलाएं होंगी, निर्णय में भी। युवा सिर्फ नारों तक सीमित नहीं रहेंगे, संगठन का चेहरा बनेंगे।”
कार्यकर्ताओं को मिला स्पष्ट संदेश
मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से संदेश दिया:
“वीआईपी सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं, छातापुर का राजनीतिक डीएनए बदलने आई है। अब वो राजनीति नहीं चलेगी जो सिर्फ वादा करती है, अब वो चलेगी जो हिसाब देगी।”
बैठक में मौजूद प्रमुख चेहरे
इस अहम बैठक में इन प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही:
संजीव मिश्रा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), विकास कुमार (विधानसभा प्रवक्ता), विनय मंडल, मोनू मिश्रा, सौरव कुमार मंडल, बिरेन्द्र मंडल, चंदन राउत, सूरज कुमार, मनोज राम, राहुल सिंह, मुकेश पाठक, मो. सदरे आलम, ललन कुमार, मौलाना शमीम अख्तर, मुफ्ती मो. हशमतुल्लाह, मो. शमशाद आलम सहित कई पंचायत स्तरीय पदाधिकारी।
हर पंचायत में अगला पड़ाव
अंत में विकास कुमार ने कहा कि यह बैठक संगठन के लिए नई शुरुआत है। अब अगला पड़ाव हर पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन और गांव-गांव जनसंवाद अभियान होगा।
–
