छातापुर से सत्ता पलट की हुंकार: वीआईपी की पंचायत स्तरीय बैठक में गरजे संजीव मिश्रा

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

बीरपुर ।  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की रणनीति को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने छातापुर में बिगुल फूंक दिया है। शुक्रवार को सुपौल जिले के बीरपुर मुख्यालय स्थित एक प्रतिष्ठित होटल परिसर में आयोजित पंचायत स्तरीय बैठक में वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री संजीव मिश्रा ने स्पष्ट शब्दों में एलान किया –

“अब छातापुर को बिचौलियों, भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति से मुक्त कराना हमारा लक्ष्य नहीं, जनादेश बन चुका है।”

बैठक की अध्यक्षता छातापुर विधानसभा के प्रवक्ता विकास कुमार ने की। इस कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के कोने-कोने से सैकड़ों कार्यकर्ता, पदाधिकारी और आम जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

“अब नहीं सहेंगे छातापुर का राजनीतिक अपमान” – संजीव मिश्रा

अपने जोशीले संबोधन में संजीव मिश्रा ने कहा:

“छातापुर की जनता वर्षों से विकास के नाम पर छल की राजनीति सह रही है। इस बार नारा नहीं, परिवर्तन होगा। दलालों और ठेकेदारों की सरकार को अब घर बैठाने का वक्त आ गया है। हम नेता नहीं, सेवक बनकर जनता के बीच जाएंगे।”

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पंचायत और वार्ड स्तर पर बूथ कमेटियों का गठन, सदस्यता अभियान, और जनसंपर्क यात्रा को तेज़ करने का आह्वान किया।

जमीनी रणनीति और संगठन की मजबूती पर जोर

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 2025 में वीआईपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन को हर गांव तक पहुंचाना होगा।

हर पंचायत में नियमित बैठकें

घर-घर जाकर विचारधारा का प्रचार, महिला और युवा नेतृत्व को प्राथमिकता, जाति और वर्ग के बंधन से ऊपर उठकर जनभागीदारी ।

“महिलाओं की भागीदारी होगी निर्णायक”

संजीव मिश्रा ने कहा कि वीआईपी की लड़ाई सिर्फ सत्ता की नहीं, सामाजिक न्याय और प्रतिनिधित्व की है।

“अब मंच पर भी महिलाएं होंगी, निर्णय में भी। युवा सिर्फ नारों तक सीमित नहीं रहेंगे, संगठन का चेहरा बनेंगे।”

कार्यकर्ताओं को मिला स्पष्ट संदेश

मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट रूप से संदेश दिया:

“वीआईपी सिर्फ चुनाव लड़ने नहीं, छातापुर का राजनीतिक डीएनए बदलने आई है। अब वो राजनीति नहीं चलेगी जो सिर्फ वादा करती है, अब वो चलेगी जो हिसाब देगी।”

बैठक में मौजूद प्रमुख चेहरे

इस अहम बैठक में इन प्रमुख नेताओं की उपस्थिति रही:

संजीव मिश्रा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), विकास कुमार (विधानसभा प्रवक्ता), विनय मंडल, मोनू मिश्रा, सौरव कुमार मंडल, बिरेन्द्र मंडल, चंदन राउत, सूरज कुमार, मनोज राम, राहुल सिंह, मुकेश पाठक, मो. सदरे आलम, ललन कुमार, मौलाना शमीम अख्तर, मुफ्ती मो. हशमतुल्लाह, मो. शमशाद आलम सहित कई पंचायत स्तरीय पदाधिकारी।

हर पंचायत में अगला पड़ाव

अंत में विकास कुमार ने कहा कि यह बैठक संगठन के लिए नई शुरुआत है। अब अगला पड़ाव हर पंचायत में कार्यकर्ता सम्मेलन और गांव-गांव जनसंवाद अभियान होगा।

 

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की