अररिया में हाई रिस्क प्रेगनेंसी मामलों की रोकथाम में स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता ला रही रंग

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

अररिया । मां और नवजात की सुरक्षा को लेकर अररिया जिला स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) के मामलों पर फोकस बढ़ा दिया है। समय पर पहचान और वैज्ञानिक प्रबंधन से जच्चा-बच्चा की जान को खतरे से बचाने में अब उल्लेखनीय सफलता मिल रही है।

विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भवती महिलाओं में हर 100 में से लगभग 10 महिलाएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की श्रेणी में आती हैं। ऐसे मामलों में सामान्य प्रसव की तुलना में जटिलताएं अधिक होती हैं, जिससे मां और शिशु दोनों की जान खतरे में पड़ सकती है।

एचआरपी: मातृ-शिशु मृत्यु का एक बड़ा कारण

सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक एवं एनसीडीओ डॉ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि कम उम्र में गर्भधारण, दो बच्चों के बीच कम अंतर, एनीमिया, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, पूर्व में सिजेरियन या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हाई रिस्क प्रेगनेंसी की वजह बनती हैं। ऐसे मामलों में समय रहते पहचान और समुचित देखभाल बेहद जरूरी होती है।

डॉ. कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) जैसे कार्यक्रम एचआरपी मामलों की समय पर पहचान और ट्रैकिंग में मददगार साबित हो रहे हैं। इसके जरिए गांव स्तर पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच में जागरूकता बढ़ी है।

मार्च महीने में 233 हाई रिस्क मामले चिह्नित

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (DPM) संतोष कुमार के अनुसार, मार्च 2025 में जिले भर से 233 हाई रिस्क प्रेगनेंसी के मामले चिह्नित किए गए, जिनमें से 177 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इनमें से 161 महिलाएं संस्थागत प्रसव से लाभान्वित हुईं, जिसमें अधिकतर सामान्य प्रसव ही रहे।

संतोष कुमार ने बताया कि 94 महिलाओं को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा के ज़रिए अस्पताल तक पहुंचाया गया, वहीं 130 प्रसव उपरांत माताओं को एंबुलेंस सेवा से उनके घर सुरक्षित छोड़ा गया।

सर्विलांस और ट्रैकिंग से बनी स्थिति पर पकड़

सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप ने बताया कि विभाग की प्राथमिकता एचआरपी मामलों की पहली तिमाही में ही पहचान करना और उचित प्रबंधन सुनिश्चित करना है। इसके लिए वीएचएसएनडी (VHSND), आशा कार्यकर्ताओं की सतत निगरानी, और गर्भवती महिलाओं की चार बार जांच (ANC Check-up) पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं और चिकित्सा स्टाफ के सहयोग से हाई रिस्क मामलों को समय पर ट्रैक कर बेहतर परिणाम हासिल किए जा रहे हैं।

अररिया जिले में समय रहते एचआरपी की पहचान और उसका समुचित प्रबंधन मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को नियंत्रित करने में एक बड़ी उपलब्धि साबित हो रहा है। यह पहल आने वाले समय में ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित मातृत्व की दिशा में मील का पत्थर साबित हो सकती है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल