अररिया मंडल कारा में विचाराधीन बंदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
अररिया: अररिया मंडल कारा में शुक्रवार देर रात एक विचाराधीन बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पलासी थाना क्षेत्र के भीखा पंचायत निवासी मो. सोहराब खान उर्फ मुन्ना (46) के रूप में हुई है। परिजनों ने सोहराब की मौत को हत्या बताते हुए जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार, सोहराब को गंभीर हालत में शुक्रवार देर रात सदर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में जब परिजनों ने सोहराब के शरीर पर चोट के निशान और खून के छींटे देखे, तो वे आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा किया। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि जेल में पुलिस की पिटाई के कारण सोहराब की मौत हुई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनसे सादे कागज पर जबरन हस्ताक्षर कराए गए हैं।
वहीं, जेल प्रशासन ने इस मामले में अलग बयान दिया है। जेल प्रशासन के अनुसार, सोहराब ने जेल के टॉयलेट में गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। साथी बंदियों ने उन्हें तुरंत नीचे उतारा और अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
इस गंभीर घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने मजिस्ट्रेट की निगरानी में पोस्टमार्टम कराने और मामले की उच्चस्तरीय जांच का भरोसा दिलाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, परिजनों के आरोपों और जेल प्रशासन के दावों के बीच सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
