न अदालत न तनाव, ग्रामीणों ने आपसी सहमति से किया विवाद का समाधान, कायम की भाईचारा की मिसाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

गोड्डा (ठाकुर गंगटी): ठाकुर गंगटी थाना क्षेत्र के माल मंडरो मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में, 17 अप्रैल को हुई एक घटना के बाद उत्पन्न हुए दो समुदायों के बीच के विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया और फिर से भाईचारे का माहौल स्थापित किया गया।

जिला परिषद सदस्य सह पूर्व चेयरमैन निरंजन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों समुदायों के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में दोनों पक्षों के लोगों से घटना की जानकारी ली गई, जिसके बाद आपसी समझौते पर सहमति बनी।

गौरतलब है कि 17 अप्रैल, गुरुवार को एक टोटो और मोटरसाइकिल चालक के बीच टक्कर के बाद दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। इस संबंध में दोनों समुदायों ने ठाकुर गंगटी थाने में मामला भी दर्ज कराया था। हालांकि, माल मंडरो और मंडरो के साथ-साथ आसपास के कई गांवों के प्रतिष्ठित ग्रामीण, शिक्षाविद और पंचायत प्रतिनिधियों ने हस्तक्षेप करते हुए आपसी बातचीत के माध्यम से विवाद को समाप्त करने और भाईचारा कायम करने का निर्णय लिया।

बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने स्वीकार किया कि उनके पक्ष के कुछ लोगों से गलती हुई है। सार्वजनिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि मुस्लिम समुदाय के पंच ही दोषी व्यक्तियों को सामाजिक रूप से दंडित करेंगे। इसके साथ ही, यह भी तय हुआ कि टोटो की मरम्मत, एक आईफोन और पौने दो भर सोने की चेन की क्षतिपूर्ति मुस्लिम समुदाय के पांच सदस्य करेंगे। यह निर्णय लिया गया कि पूरी क्षतिपूर्ति का भुगतान होने के बाद ही न्यायालय से मामला वापस ले लिया जाएगा।

भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दोनों समुदायों की ओर से 10-10 सदस्यों की एक ग्रामीण समिति का गठन किया गया है। भविष्य में किसी भी प्रकार के मतभेद या विवाद होने पर, यही 20 सदस्य मिलकर सभी मामलों का निपटारा करेंगे। इसके अलावा, दोनों समुदाय अपने विभिन्न पर्व-त्योहारों और सार्वजनिक कार्यों में मिलजुल कर सहयोग करेंगे। इस निर्णय की जानकारी प्रशासन को भी दे दी जाएगी।

जिस मुस्लिम युवक की वजह से यह मामला बढ़ा था, उसके पिता ने पंचों के समक्ष माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटना न होने देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने बच्चों को भी इस बारे में हिदायत देने की बात कही।

बैठक में जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार पोद्दार, दक्षिणी जिला परिषद सदस्य पति उमेश प्रसाद शाह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह चांदा पंचायत के मुखिया अवधेश ठाकुर, माल मंडरो पंचायत के मुखिया महफिल अंसारी, बुधवाचक पंचायत के मुखिया समीरूद्दीन अंसारी, अमरपुर पंचायत के मुखिया पति असदुल्लाह अंसारी, आसिफ इकबाल, शहादत हुसैन, रफीक आलम, अजमल हुसैन, खुर्शीद टमी, ललन जायसवाल, कुंदन भगत, मुन्ना कुमार शाह, निकेश कुमार भगत, संदीप कुमार शाह, प्रदीप शाह, ललन कुमार शाह, इरशाद अंसारी, अब्दुल खबीर, शेख वाहीद, मिस्टर खान सहित लगभग छह दर्जन ग्रामीण, दुकानदार, समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता, किसान, मजदूर और वाहन चालक उपस्थित थे।

इस प्रकार, गोड्डा के ग्रामीणों ने आपसी समझदारी और भाईचारे की भावना का परिचय देते हुए एक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकाला, जो समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की