पी.एम किसान सम्मान निधि योजना: डाटा सत्यापन हेतु लिट्टीपाड़ा में बैठक

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

लिट्टीपाड़ा : लिट्टीपाड़ा प्रखंड के सभागार भवन में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राशि प्राप्त करने वाले किसानों के डेटा के सत्यापन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिट्टीपाड़ा अंचल के सभी ग्राम प्रधान, राजस्व उप निरीक्षक, कृषक मित्र, पंचायत स्वयं सेवक और जेएसएलपीएस कर्मियों ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने सभी कर्मियों और ग्राम प्रधानों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केवल योग्य परिवारों के मुखियाओं को ही सम्मान राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि भौतिक सत्यापन के अभाव में कई स्थानों पर एक ही भूमि पर एक ही परिवार के कई सदस्य स्वयं को अलग-अलग परिवार का मुखिया बताकर इस योजना का लाभ उठा रहे हैं।

बीडीओ श्री कुमार ने आगे कहा कि ऐसे भी कई लाभार्थी हैं जो अब जीवित नहीं हैं, संबंधित गांव के निवासी नहीं हैं, स्थायी रूप से गांव से बाहर रहते हैं, जिनका बैंक खाता स्वयं का नहीं है, या फिर जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है। इन सभी कारणों से उन्होंने सभी संबंधित कर्मियों को घर-घर जाकर लाभार्थियों के दस्तावेजों का गहन सत्यापन करने का आदेश दिया।

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्रामवार लाभार्थियों की जो सूची प्रदान की गई है, उसके अनुसार प्रतिदिन लक्ष्य के अनुरूप भौतिक सत्यापन कार्य पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक दिन का भौतिक सत्यापन डेटा और रिपोर्ट उसी दिन अंचल कार्यालय, लिट्टीपाड़ा में जमा की जाए, ताकि अवैध लाभार्थियों के डेटा को स्टॉप पेमेंट की श्रेणी में डाला जा सके और सरकारी धन का दुरुपयोग रोका जा सके।

बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, प्रभारी अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के. सी. दास, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रामेश्वर मुर्मू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जन्मजय बाउरी के साथ-साथ अंचल के सभी ग्राम प्रधान, राजस्व उप निरीक्षक, कृषक मित्र, पंचायत स्वयं सेवक और जेएसएलपीएस के कर्मचारी उपस्थित थे। इस बैठक का उद्देश्य योजना के तहत पात्र किसानों को ही लाभ पहुंचाना और अपात्र लोगों को बाहर करना है।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच बार से सांसद रहे सुकदेव पासवान बाइज्जत बरी

अररिया । आचार संहिता मामले में पांच बार के सांसद रहे सुकदेव पासवान को न्यायालय ने आरोपों से दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर

सत्य और अहिंसा को हथियार बनाकर गांधी ने दिखाया संघर्ष का नया रास्ता : कमलेश

रांची। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत दिवस प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शुक्रवार को मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और

राज्य के सभी प्रखंडों में खोले जाएंगे नए कौशल केंद्र: मंत्री

रांची। श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य के सभी प्रखंडों में नए कौशल केंद्र खोले जाएंगे ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं

यूजीसी के नए कानून के खिलाफ स्वर्ण आर्मी का एक फरवरी को भारत बंद का ऐलान

रामगढ़। स्वर्ण आर्मी भारत के बैनर तले स्वर्ण समाज की बैठक शुक्रवार को होटल मनोहर रेसिडेंसी के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में केंद्र सरकार