रोसड़ा (समस्तीपुर) । यूआर कॉलेज, रोसड़ा में आगामी 17-18 मई 2025 को प्रस्तावित ‘विज्ञान, समाज एवं विकास’ विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। मंगलवार को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम राय की अध्यक्षता में सम्मेलन तैयारी समिति की एक अहम बैठक संपन्न हुई, जिसमें विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई और आगे की रणनीति तय की गई।
बैठक में बताया गया कि मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अतिविशिष्ट अतिथि सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण भेजा जा चुका है और अधिकांश से सहमति प्राप्त हो चुकी है। सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राजमणि प्रसाद सिन्हा ने अपनी स्वीकृति दे दी है। इसके अतिरिक्त, बिहार के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति का शुभकामना संदेश भी आयोजन समिति को प्राप्त हुआ है।
सम्मेलन के लिए अब तक लगभग 100 प्रतिभागी पंजीकरण करा चुके हैं, जो इसकी व्यापकता और आकर्षण को दर्शाता है। आयोजन सचिव डॉ. रंजन कुमार ने बैठक में सुझाव दिया कि कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था और जिम्मेदारियों के वितरण हेतु विभिन्न उप-समितियों का गठन किया जाए। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया और अगली बैठक में इन समितियों को औपचारिक रूप देने का निर्णय लिया गया।
सदस्यों को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन अधिक से अधिक छात्रों, शोधार्थियों और संकाय सदस्यों को सम्मेलन के उद्देश्य और महत्व से अवगत कराएं, ताकि प्रतिभागियों की संख्या में वृद्धि हो और विषय पर सार्थक विमर्श हो सके।
बैठक में डॉ. गौरीशंकर प्रसाद सिंह, डॉ. विनय कुमार, डॉ. अनुराग कुमार, डॉ. जाकिर हुसैन, डॉ. अमन आबिद, डॉ. अरुण कुमार राय, डॉ. श्याम सुंदर शर्मा, डॉ. उमेश कुमार, डॉ. अमरेश कुमार सिंह, डॉ. रोहित कुमार तथा शिक्षाविद् एवं समाजसेवी मनोज कुमार सहित कई सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।
कॉलेज प्रशासन का मानना है कि यह सम्मेलन न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह विज्ञान और समाज के बीच संवाद को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक सार्थक पहल सिद्ध होगा।
