“आप हैं तो हम हैं…” — अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर ई. मनोज झा ने मजदूर साथियों को किया सम्मानित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

सिकटी । अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के पावन अवसर पर सिकटी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय जनप्रतिनिधि चेहरा और महागठबंधन से टिकट के प्रबल दावेदार ई. मनोज झा ने अपने निज निवास सोहागमारो फर्म हाउस पर श्रमवीरों को ससम्मान आमंत्रित कर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया।

कार्यक्रम में दर्जनों मजदूर साथियों को अंगवस्त्र पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके तप, परिश्रम और समर्पण को नमन किया गया।

ई. मनोज झा ने कहा–

“आप हैं तो हम हैं। मज़दूर सिर्फ श्रमिक नहीं, समाज की असली शक्ति हैं। मैं हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा था, खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा।”

इस अवसर पर कई स्थानीय मजदूर साथी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

परमानंद मंडल, झमेली हरिजन, बुचय सदा, मोहम्मद सफीक आलम, बेचन मंडल, मोहम्मद मियां मेंहदी चाचा, मुकेश कुमार, सुनील मंडल, हरिलाल मंडल, उदयानंद हरिजन, झब्बू लाल मंडल, अनिरुद्ध कुमार, खबरी लाल चाचा, नीरज मंडल, उमेश पासवान, सत्तन पासवान, महेश पासवान, देव कुमार मंडल, फूलकुमार मंडल, अनमोल मंडल, उमेश मंडल, चंदन मंडल, शिवानंद मंडल, बबलू कुमार, संतोष मंडल, विद्यानंद राम, मनोज राम, गयानंद राम आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम में आपसी संवाद, स्नेह और सामाजिक जुड़ाव की भावना देखने को मिली। सभी मजदूर साथियों ने एक स्वर में कहा कि ई. मनोज झा जैसे जनसेवक का साथ पाकर हमें गर्व है।

ई. मनोज झा का यह आयोजन केवल एक प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि उस बदलते राजनीतिक विमर्श का संकेत है जिसमें आमजन, श्रमिक और समाज का अंतिम व्यक्ति केंद्र में है।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की