बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए बनी कमिटी पर बरसा जेएम्एम, अगर घुसपैठ हुई है तो जिम्मेदारी ले केंद्र

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
 रांची : झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करने के केंद्र सरकार के फैसले पर झामुमो ने भाजपा को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. रविवार को एक प्रेस बयान जारी कर विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य की जनता के मुद्दों से भाजपा का कोई सरोकार नहीं है. बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के गठन का असली मकसद आदिवासी समाज को डराने और कमजोर करने का षड्यंत्र है. उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासियों के नाम पर राजनीति कर रही है, लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्होंने कभी सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं दी. झामुमो महासचिव ने कहा कि सीमा सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा को झारखंड सरकार को घेरने का कोई अधिकार नहीं है. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा पूरी तरह केंद्र सरकार का विषय है. अगर घुसपैठ हुई है, तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र सरकार को लेनी चाहिए. अपनी गलती को सुधारने के लिए कदम बढ़ाना चाहिए. भाजपा एक बार फिर अपनी गलती का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने की कोशिश करती दिख रही है. धर्मांतरण पर चंपाई सोरेन के बयान पर विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि भाजपा हमेशा से धार्मिक ध्रुवीकरण कर सत्ता हासिल करने की कोशिश करती रही है. उन्होंने कहा कि झामुमो ने आदिवासियों-मूलवासियों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्ष किया है और आगे भी करता रहेगा. भाजपा को चाहिए कि वह आदिवासियों के मुद्दों पर राजनीति करने की बजाय उनके अधिकारों की रक्षा के लिए ठोस कदम उठाये.
kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल