झारखंड में शराब घोटाले में एसीबी ने IAS विनय चौबे को किया गिरफ्तार

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांचीः झारखंड की एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने राज्य के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने विनय चौबे पर अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने को करीब 38 करोड़ रुपए की चपत पहुंचाने का आरोप लगाया है। सीबी के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई उत्पाद और मद्य निषेध विभाग में एजेंसियों के चयन में पद का दुरुपयोग करने के मामले में की गई है। जांच एजेंसी के अनुसार आईएएस विनय चौबे ने विभाग में एजेंसियों के चयन में निर्धारित प्रक्रिया और प्रावधान का समुचित पालन नहीं किया। विनय चौबे ने आपराधिक मिलीभगत कर सरकार के साथ जालसाजी और धोखाधड़ी कर सामूहिक अपराध और अनैतिक लाभ पहुंचाया। जिसके कारण राज्य सरकार को करीब 38 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। एसीबी ने इस मामले में पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग से विनय चौबे के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति मांगी। निगरानी विभाग से अनुमति मिल जाने के बाद इस मामले में निगरानी ब्यूरो में कांड संख्या 09/25, दिनांक 20 मई 2025 के तहत केस दर्ज किया गया। इस मामले में भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 409 और 109, बीएनएस की धारा 318, 336, 340, 316, 45 और पीसी एक्ट 1988 के तहत केस दर्ज किया गया। इस पूरे मामले में आईएएस विनय चौबे के अलावा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह और अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। विनय चौबे और गजेंद्र सिंह को एसीबी के अधिकारियों ने करीब छह घंटे तक आमने-सामने कर पूछताछ की। शाम में करीब पांच बजे दोनों अधिकारियों को रांची स्थित एसीबी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आईएएस विनय कुमार चौबे और संयुक्त उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट के साथ मिलकर झारखंड को आर्थिक नुकसान पहुंचाने का आरोप है। यह मामला वर्ष 2022 में झारखंड में बनी नई शराब नीति से जुड़ा है। जांच एजेंसी का आरोप है कि विनय चौबे और गजेंद्र सिंह ने छत्तीसगढ़ के शराब सिंडिकेट के साथ मिलकर राज्य में नई शराब नीति तैयार की, जिससे झारखंड को नुकसान उठाना पड़ा।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

नामांकन से नतीजे तक खर्च की निगरानी, तीन दौर में होगी प्रत्याशियों की जांच

रांची : निकाय चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले चुनाव खर्च पर इस बार राज्य निर्वाचन आयोग की कड़ी निगरानी रहेगी। आयोग ने

यूजीसी के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतर कर स्वर्ण महासंघ ने जताया विरोध

पूर्वी सिंहभूम। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के हालिया फैसलों के विरोध में गुरुवार को स्वर्ण महासंघ के आह्वान पर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और

झारखंड के 25 वर्षों के सफर को नई दिशा देगा मजबूत और बहुआयामी बजट: मुख्यमंत्री

रांची। झारखंड राज्य 25 वर्षों का सफर तय कर चुका है। ऐसे में इस बार राज्य के लिए मजबूत, संतुलित और बहुआयामी बजट की आवश्यकता

रास्ता बंद किए जाने के विरोध में बार एसोसिएशन का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

धनबाद। सदर अस्पताल के मार्ग को बंद किए जाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया। अधिवक्ताओं के पेन