रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है। राजधानी के जैक सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने रिजल्ट जारी किया है। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं। जैक के वेबसाइट पर परीक्षार्थी 12:30 बजे के बाद रिजल्ट देख सकते हैं।इस अवसर पर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री सोरेन ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा वस्तुतः एक अनुशासित जीवन की बुनियाद है। जो विद्यार्थी अनुशासन में रहकर कठिन परिश्रम करता है, वह अपने जीवन में हर उपलब्धि हासिल कर सकता है।
शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह ने रिजल्ट के संबंध में जानकारी देते हुए, बताया कि इस साल मैट्रिक परीक्षा के लिए कुल 4,33,944 परीक्षार्थियों ने आवेदन दिया था, जिसमें 4,31,488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से कुल 3,95,755 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। जिसमें प्रथम श्रेणी से 2,02,140, द्वितीय श्रेणी से 1,57,294 और तृतीय श्रेणी से 17,521परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। इस प्रकार, कुल 91.71 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।11 फरवरी से 3 मार्च तक हुई थी मैट्रिक इंटर की परीक्षा
झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा इस साल 11 फरवरी से शुरू हुई थी, जो तीन मार्च तक चली थीं। इसके बाद प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गयी, जो 25 मार्च तक हुई। इस साल मैट्रिक में 4 लाख 33 हजार 944 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि इंटर की परीक्षा में 3 लाख 50 हजार 138 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
