लालू यादव ने अपने पोते का नाम रखा ‘इराज’ जानें इस शब्द का खास रहस्य

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने अपने पोते का नामकरण किया है। पोते तेजस्वी यादव के बेटे हैं। उनका नाम इराज लालू यादव रखा गया है। लालू यादव ने बुधवार सुबह राबड़ी देवी, तेजस्वी और राजश्री के साथ पोते की फोटो सोशल मीडिया पर डाली। उन्होंने बताया कि पोते का नाम इराज लालू यादव रखा गया है। उन्होंने नाम रखने की वजह भी बताई है। लालू यादव ने कहा कि जैसे उन्होंने नवरात्र में पैदा हुई पोती का नाम कात्यायनी रखा था, वैसे ही हनुमान जी के दिन पैदा हुए पोते का नाम इराज रखा है। लालू यादव के घर में नए मेहमान का आगमन हुआ है। दरअसल लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। इस अवसर पर उन्हें तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू यादव ने बुधवार को अपने पोते का नाम क्या रखा है वो भी बता दिया है। राजद सुप्रीम लालू यादव ने बुधवार को एक्स पर बताया कि उन्होंने अपने पोते का नाम इराज रखा है। बता दें कि तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार से लेकर सीएम ममता बनर्जी तक सभी ने तेजस्वी यादव को बधाई दी है। लालू यादव ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। “कात्यायनी का जन्म कात्यायनी अष्टमी को हुआ था, जो कि शुभ नवरात्रि का छठा दिन है और खुशी की यह छोटी सी किरण बजरंग बली हनुमान जी के मंगल दिवस मंगलवार को पैदा हुई है, इसलिए इसका नाम ‘इराज’ रखा गया है। आप सभी की शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद! नवजात और उसकी मां स्वस्थ हैं।” सके अलावा पार्टी और परिवार से बेदखल किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार। बता दें कि तेजस्वी यादव के बेटे का जन्म कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में हुआ है। ऐसे में सीएम ममता बनर्जी भी अस्पताल पहुंची थीं और उन्होंने तेजस्वी यादव, लालू यादव, राबड़ी देवी और राजश्री यादव से मुलाकात कर शुभकामनाएं दी थी। लालू यादव ने इराज नाम रखने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि जैसे चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई पोती का नाम उन्होंने कात्यायनी रखा था, उसी तरह भगवान हनुमान के दिन मंगलवार को पैदा हुए पोते का नाम हनुमान जी के नाम पर इराज रखा है। लालू यादव ने अपने पोते और पोती का नामकरण धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किया है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल