रांचीः मैट्रिक परीक्षा 2025 राज्य में लड़कियों परचम लहराया है। रांची जिला की तहरीन फातिमा ने 97.4% अंकों के साथ जिला में पहला प्राप्त किया. इसके साथ ही वो झारखंड में पांचवां स्थान पाकर एक मिसाल कायम की है.
इस शानदार सफलता के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने तहरीन फातिमा को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया. इस अवसर पर उनके माता-पिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि तहरीन की उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे रांची जिले के लिए गर्व की बात है। वह आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है.उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तहरीन से पूछा कि “बेटी, आगे क्या करना चाहती हो?”. इस पर आत्मविश्वास से भरे शब्दों में तहरीन ने मुस्कराते हुए जवाब दिया आगे इंजीनियरिंग करना चाहती हूं, इसके बाद UPSC की तैयारी कर IAS बनना चाहती हूं. इस जवाब ने समारोह में मौजूद सभी के चेहरों पर एक प्रेरणादायक मुस्कान ला दी.
