बिहार बीजेपी प्रमुख बोले – राहुल इस लिए गया जी गए ताकि कांग्रेस को मोक्ष मिले

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : सिवान के जसौली में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम होने वाला है और इसको लेकर आज मैदान का जायजा लेने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पहुंचे हुए थे. बीजेपी कार्यालय जब प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे तो उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए सीधे तौर पर राहुल गांधी पर पलटवार करना शुरू कर दिया.

दिलीप जायसवाल ने खुले मंच से कहा कि गांधी जी बोले थे जब देश को आजादी मिले तो कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए और राहुल गांधी वही काम कर रहे हैं. अब आ रहे हैं गया जिला में और गया में क्या मिलता है. मोक्ष अब देखिए आप सभी बेचारा राहुल गांधी कितना कांग्रेस का चिंता कर रहा है, इसलिए कांग्रेस को मोक्ष मिले इसका भी चिंता राहुल गांधी कर रहे हैं.प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यह भी कहा कि कांग्रेस राजस्थान हारे, दिल्ली हारे,महाराष्ट्र हारे, छतीसगढ़ हारे और अब आ रहे है गया. इसलिए कांग्रेस को गया में मिलेगा मोक्ष. बिहार में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होने वाला है जिसको लेकर के बीजेपी पूरी तरीके से एक्टिव मूड में दिखाई दे रही है. जसौली के मैदान में जायजा लेने के बाद तमाम नेता सीधे सिवान के चाप गांव स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर पहुंचे और वहां पर तमाम कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करने के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आज राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गया आए है, राहुल गांधी जहां जाते हैं कांग्रेस का नाम डूबने का काम करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि ऐसे भी पूरा देश राहुल गांधी को पप्पू बोलता है, पप्पू जी बिहार आए हैं और कांग्रेस को डूबा कर जाने का काम करेंगे.जिस तरीके से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर के पूरा बीजेपी का खेमा मजबूती के साथ दिखाई दे रहा है.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की