देवघर: बांका में हिंदुस्तान अवाम मोर्चा की नेशनल काउंसिल की बैठक में शामिल होने के लिए शनिवार को केंद्रीय मंत्री एवं हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी देवघर पहुंचे. देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव से पहले नेशनल काउंसिल की बैठक में शामिल होने आए हैं. बांका, भागलपुर, जमुई सहित आसपास जिले के तमाम कार्यकर्ता इस बैठक में मौजूद रहेंगे. उनसे बातचीत करने के बाद पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर दिशा निर्देश देंगे.इस मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अभी सीटों की संख्या को लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, लेकिन आने वाले कुछ समय में सीटों की संख्या पर भी निर्णय ले लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम पार्टी एक मजबूत राजनीतिक दल के रूप में उभर रही है. हर जिले में हजारों लोग एक पल में जमा हो जा रहे हैं. जबकि अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को लोगों को बुलाने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए की बैठक के बाद सभी चीजें स्पष्ट हो जाएगी. फिलहाल सीटों की संख्या पर कुछ भी कहना उचित नहीं होगा. वहीं, लालू यादव के 78 वीं जन्मदिन पर तलवार से केक काटने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के दिए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र ही ऐसा है. उन्होंने कहा कि लालू यादव तलवार से केक काट रहे हैं. यह कहीं से भी उचित नहीं दिखता है.जब वह बिना सरकार में रहे तलवार से केक काट रहे हैं तो यदि उनके लोग सरकार में आएंगे तो निश्चित रूप से ऐके-47 का उपयोग करेंगे. इसीलिए उन्होंने यह बयान दिया था. उनके बयान देने का मूल अर्थ यह था कि राष्ट्रीय जनता दल के लोगों को कलम से ज्यादा तलवार पर भरोसा होता है. जो कहीं ना कहीं लोगों के शांति को भंग करती है. उनके इसी सोच के कारण इस विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें जड़ से उखाड़ने का काम करेगी. देवघर एयरपोर्ट से निकलने के बाद जीतन राम मांझी सीधे बांका के लिए रवाना हो गए. जहां वह अपने पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और आगे की रणनीति को लेकर दिशा निर्देश देंगे.
