इंडिया गठबंधन में तकरार : झामुमो ने गठबंधन धर्म की याद दिलाई ,आरजेडी ने कहा मन है तो 243 सीटों पर चुनाव लड़ लें.

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची: बिहार विधानसभा चुनाव के दिन नजदीक को देखते हुए झारखंड की सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों खासकर झामुमो और राजद के बीच बयानों में तल्खी बढ़ती जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई इंडिया ब्लॉक की अब तक की सभी बैठकों में झामुमो की उपेक्षा से पार्टी  नाराज है और राजद को गठबंधन धर्म की याद यह कहकर दिला रहे हैं कि जब आपके एक विधायक थे, तब भी आपको 05 वर्ष तक सत्ता का साझीदार बनाए रखा. वहीं राजद के नेता कहते हैं कि आप भी गठबंधन में चुनाव लड़कर बिहार विधानसभा में खाता खोलिए, सम्मान के साथ आपको बिहार में रखा जाएगा. वैसे बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ने या न लड़ने को झामुमो का आंतरिक मामला बताते हुए प्रदेश राजद अध्यक्ष यह कहने से भी नहीं चूके कि उनकी इच्छा हो तो 243 सीटों पर चुनाव लड़ लें.  झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य साफ शब्दों में कहते हैं कि अगर झामुमो को बिहार इंडिया ब्लॉक की बैठकों में नहीं बुलाया जा रहा है तो हम वहां जाकर न झुकने जा रहे हैं और न जबरदस्ती बैठक में शामिल होने जा रहे हैं. श्री  भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार में झामुमो एक स्वतंत्र राजनीतिक दल है, हमारा वहां संगठन है.हम अपनी शक्ति का प्रदर्शन बिहार में करेंगे. झामुमो नेता ने कहा कि राजद और कांग्रेस के नेताओं को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि झारखंड में हमने उनको साथ रखा है.बिहार विधानसभा चुनाव पार्टी हर हाल में लड़ेगी. बिहार झामुमो की इकाई ने भी 16 विधानसभा सीटें जिसमें क्रमशः कटोरिया, चकाई, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, धमदाहा, रुपौली, प्राणपुर, छातापुर, सोनवर्षा, झाझा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. 

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल