पटना : राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) चीफ लालू यादव ने एक बार फिर से कहा कि तेजस्वी यादव को हर हाल में मुख्यमंत्री बनाना है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सत्ता में भागीदारी दिलानी है। आरएसएस और नीतीश को हटाकर अपनी सरकार बनानी है। राजद चीफ ने कहा कि जो पार्टी के लिए काम करेगा, उसे ही विधान सभा चुनाव का टिकट मिलेगा। ये बातें राजद अध्यक्ष लालू यादव ने गुरूवार को पटना के ज्ञान भवन में राजद राज्य परिषद की बैठक के उद्घाटन समारोह में कही। इस दौरान आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल को विशेष तौर पर बधाई दी। साथ ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के काम को भी सराहा है। लालू ने कहा कि मंगनी लाल मंडल जी को हमने ही बुलाया था, अब उनको पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। जिसके लिए बधाई। पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए लालू ने कहा कि मुझे भी 28 साल से अध्यक्ष के पद बैठाया, इसके लिए आप लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। वहीं इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से कहा कि टिकट के लिए गणेश परिक्रमा की आवश्यकता नहीं है। अपने-अपने क्षेत्र में काम करिए। इसी आधार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष टिकट देंगे। राजद के सभी लोगों को टिकट की चिंता छोड़ कर इंडिया गठबंधन को सत्ता में लाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार सेवा का मौका दे, तो डोमिसाइल लागू करेंगे। 200 यूनिट बिजली मुक्त देंगे, मां-बहिन योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए देतेजस्वी ने भाजपा और जदयू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज विभिन्न आयोगों में कई दामाद को मौका दिया गया है। आज ही मेरे आवास के बाहर गोली चलती है, तो जंगलराज नहीं है क्या? 2005 के पहले कभी विरोधी दल के नेता के आवास के आगे गोली चलती थी क्या? वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि वर्तमान सरकार में अतिपिछड़े ठगे जा रहे हैं।
