रांची : झारखंड के रांची जिले के सिल्ली प्रखंड के कोचो पंचायत स्थित मारदू गांव में मंगलवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब एक बाघ एक ग्रामीण के घर में घुस गया. यह घटना गांव के पुरंदर महतो के घर की है. उन्होंने जब सुबह करीब साढ़े चार बजे अपने कमरे में कुछ आहट सुनी तो टॉर्च जलाकर देखा. सामने बाघ को देखकर वह घबरा गए लेकिन बिना शोर मचाए सूझबूझ से बाहर निकले और दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया.सिल्ली के मारदू गांव के पुरंदर महतो के घर में कैद बंगाल टाइगर को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है. टाइगर को रेस्क्यू करने के लिए बेतला नेशनल पार्क से टीम आई थी. इस काम में बिरसा जैविक उद्यान के कर्मियों ने भी मदद की . घटना स्थल पर रांची के डीएफओ श्रीकांत भी मौजूद थे. सबसे खास बात है कि रेस्क्यू करने के दौरान बाघ को ट्रैंकुलाइज करने की भी जरुरत नहीं पड़ी.सिल्ली के मारदू गांव से रेस्क्यू किए गये बाघ को बिरसा जैविक उद्यान में रखा जाएगा. वहां उसका हेल्थ चेकअप होगा. देखा जाएगा कि कहीं वह जख्मी तो नहीं है. हेल्थ रिपोर्ट ठीक आने के बाद नेशनल टाइगर कंजर्वेंशन अथॉरिटी से बात करने के बाद तय होगा कि इसको किस फॉरेस्ट एरिया में शिफ्ट करना है. डीएफओ श्रीकांत ने बताया कि घटनास्थल पर भारी भीड़ की वजह से बाघ को जिस केज में रखा गया है वो प्लास्टिक से पूरी तरह कवर्ड है. लेकिन शिफ्टिंग के दौरान उसको बेहोशी का हल्का डोज दिया गया है ताकि उसको घबराहट ना हो.
