संथाल हूल के वंशज को हूल दिवस मनाने से रोक, कह दी बड़ी बात

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहेबगंज : वीर सिदो-कान्हू ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संताल हूल की शुरुआत की थी, जिसमें हजारों आदिवासियों ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। लेकिन क्या उन्होंने कभी सोचा होगा कि उनके ही वंशजों को, उन्हीं के गांव में हूल दिवस मनाने से रोका जाएगा? वीर सिदो-कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि उनकी संस्था ‘सिदो-कान्हू हूल फाउंडेशन’ और ‘आतो मांझी वैसी भोगनाडीह’ द्वारा 30 जून को प्रस्तावित हूल दिवस कार्यक्रम को प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है।मीडिया से बात करते हुए मंडल मुर्मू ने कहा, “हमारे पूर्वजों ने इस धरती के लिए बलिदान दिया। भोगनाडीह में जो पार्क और स्टेडियम बना है, वह हमारी ही पैतृक जमीन पर बना है। ऐसे में हमें वहां कोई भी कार्यक्रम करने के लिए किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “यह इलाका पाँचवी अनुसूची क्षेत्र में आता है। हमें ग्राम प्रधान से लिखित अनुमति प्राप्त है। फिर प्रशासन हमें कार्यक्रम करने से कैसे रोक सकता है?”

मंडल मुर्मू ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सरकार शहीदों के लिए कुछ नहीं कर पाई, तो उन्हें रोकने का भी कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने पूछा कि जब उलीहातु में बिरसा मुंडा की जयंती पर, खरसावां में शहीद दिवस पर, और जमशेदपुर में निर्मल महतो की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम बिना रोक-टोक हो सकते हैं, तो भोगनाडीह में एक सामाजिक संस्था का सांस्कृतिक आयोजन क्यों रोका जा रहा है? गौरतलब है कि हूल दिवस के अवसर पर भोगनाडीह में ‘सिदो-कान्हू मुर्मू हूल फाउंडेशन’ और ‘आतो मांझी वैसी भोगनाडीह’ द्वारा एक सामाजिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में पारंपरिक ग्राम प्रधानों समेत आदिवासी समाज के हजारों लोगों के जुटने की संभावना है।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं