पटना : बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को एबीपी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने प्रोफेसर बनने पर खुशी जाहिर की और तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला बोला. मंत्री ने आरजेडी के जरिए जारी किए गए चुनावी थीम सॉन्ग पर भी हमला किया है. अशोक चौधरी ने कहा है कि यह तो जनता को तय करना है कि किसके पास विजन है और बिहार को कौन आगे ले जा सकता है. हर कोई अपने बारे में कहता है कि आई एम द बेस्ट, लेकिन जनता तय करती है कि आखिर बेस्ट कौन है. चुनाव आयोग पर तेजस्वी यादव के उठाए गए सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ लड़िए, कोर्ट खुला हुआ है. न्याय का निर्णय करने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट है. अगर आपको लगता है कि इलेक्शन कमीशन एक तरफ जा रहा है तो आप बोलिए मत, सीधे कोर्ट जाइए. कोर्ट जाएंगे तभी हम भी देखेंगे कि अपने किन-किन बिंदुओं पर आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. तेजस्वी यादव के जरिए कलम और बंदूक बांटने पर दिए गए बयान पर मंत्री ने कहा कि क्या कोई बिहार का व्यक्ति यह स्वीकार करेगा कि नीतीश कुमार हथियार बांटते हैं. कोई अगर विश्वास भी करेगा तो उसमें नाम लालू यादव और तेजस्वी यादव का हीं होगा. अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव लालू यादव वही लोग हैं, जिनके राज में सीवान में एसपी पर गोली चली. पिछड़े-अति पिछड़े के बच्चों के लिए यह चरवाहा विद्यालय खोलने वाले लोग हैं. मंत्री अशोक चौधरी से जब पूछा गया कि विजय चौधरी ने सम्राट चौधरी को दूसरे नंबर का नेता बिहार में बताया है. इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी कोटा से उपमुख्यमंत्री वही हैं. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी एक नौजवान हैं. लोगों को उनके ऊपर भरोसा है. भविष्य के अच्छे नेता वह हम लोगों के हो सकते हैं, इसमें कोई दो मत नहीं है.
