‘दम बा त महाराष्ट्र से निकाल के देखा हमके…’ ‘निरहुआ’ का खुला चैलेंज

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

पटना : महाराष्ट्र में हिंदी और मराठी भाषा के बीच चल रहे भाषा विवाद पर निरहुआ ने चैलेंज किया .  मैं मराठी नहीं बोलता हूं, मुझे महाराष्ट्र से निकालकर दिखाओ. किसी भी नेता को मैं खुला चैलेंज देता हूं. अगर तुम्हारे में दम है तो मैं मराठी नहीं बोलता हूं, मुझे निकालकर दिखाओ. मैं वहीं रहता हूं. राजनीति लोगों के और देश के भले के लिए होना चाहिए. किसी में क्षमता है तो वो चार-पांच भाषा सीखें, मराठी बहुत प्यारी भाषा है. लेकिन अगर कोई नहीं सीख सकता है तो जबरदस्ती नहीं करनी चाहिए.” यह बहुत ही निंदनीय घटना है. अगर आपको राजनेता बनना है और नेतागिरी करना है, तो जोड़ने वाली राजनीति कीजिए तोड़ने वाली नहीं. भाषा विवाद पर गरीब लोगों के साथ मारपीट की घटना दुखद है.ने कहा कि भारत की खूबसूरती यह है कि यहां अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग रहते हैं, अलग-अलग जाति धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं. सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं. ‘हमार नाम बा कन्हैया’ फिल्म बनाए में काम करने वाला भोजपुरी का भी आदमी है, मराठी, गुजराती और तमिल आदमी भी है. सभी लोग मिलकर उसी महाराष्ट्र में फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं. बता दें कि रविवार को पटना में भोजपुरी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रीमियर को लेकर भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पटना पहुंचे. फिल्म के बारे में बताते हुए कहा कि यह बहुत ही पारिवारिक फिल्म है.  बिहार में फिल्म नीति बहुत अच्छी आई हुई है. फिल्म नीति जबसे आई है तबसे हम लोगों ने भी कई स्क्रिप्ट यहां सबमिट करके रखा है, जैसे ही अनुमति मिलेगी, फिल्मों की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म शूटिंग में सरकार का समर्थन मिल रहा है और इससे अच्छी बात शूटिंग के लिए क्या होगी.जिस प्रकार से एनडीए गठबंधन की सरकार ने बिहार को लगातार चमकाया है, फिर एक बार बिहार की जनता एनडीए गठबंधन के साथ ही जाएगी.निरहुआ ने कहा कि यूपी से बिहार बाई रोड आए हैं, जबकि पहले कभी यह कल्पना नहीं कर सकते थे. पहले अगर ऐसा करते तो यहां पहुंचते-पहुंचते सिनेमा चलकर उतर जाती. यूपी से बिहार तक बाई रोड आने में कोई तकलीफ नहीं हुई. ऐसी ही तो सरकार चाहिए. एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार ही आनी चाहिए और बिहार का विकास रुकना नहीं चाहिए.

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण पर बोले तेजस्वी का तंज, 11 दस्तावेज नहीं तो वोटर नहीं होंगे ?

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण पर हंगामा मचा हुआ है. अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने

‘बम बम ‘ के जयकारों के साथ अमरनाथ तीर्थयात्रियों का छठा जत्था जम्मू से रवाना

जम्मू, : ‘बम बम भोले’ के जयकारों के साथ श्री अमरनाथ यात्रा के 8605 तीर्थयात्रियों का छठा जत्था सोमवार सुबह भगवती नगर स्थित यात्री निवास

सुप्रीम कोर्ट बिहार मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर 10 जुलाई को सुनवाई

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि बिहार की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण करने के चुनाव आयोग के फैसले की वैधता