, पाकुड , गिरिडीह, व हजारीबाग प्रभाग प्रभारियों को शोकॉज जारी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची :  झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सात जिलों के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारियों (नामांकन के प्रभाग पदाधिकारियों) को शो-कॉज जारी करने का निर्णय लिया है। बुधवार को परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद तिग्गा की अध्यक्षता में हुई स्कूल रुआर अभियान-2025 की समीक्षा के क्रम में बच्चों के नामांकन में इन जिलों में लापरवाही सामने आई।समीक्षा के दौरान स्कूल रुआर-2025 से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाए जाने पर पलामू और सरायकेला-खरसांवा जिले के प्रभाग प्रभारियों को 10 जुलाई तक शत-प्रतिशत डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए गए।

यह बात सामने आई कि इस अभियान के तहत अबतक कुल 1,38,945 बच्चो का नामांकन कराया गया है। साथ ही 4,019 दिव्यांग बच्चों का भी स्कूल में नामांकन सुनिश्चित किया गया है।आउट ऑफ स्कूल प्रभाग की समीक्षा के दौरान प्रत्यक्ष नामांकन मॉड्यूल (प्राथमिक) के अंतर्गत गिरिडीह, हजारीबाग, खूंटी एवं लोहरदगा के प्रभाग प्रभारियों को शो-कॉज जारी करने का निर्णय लिया गया। इन जिलों में प्राथमिक कक्षाओं में नामांकन का डाटा शून्य प्रतिशत था। वहीं, माध्यमिक स्तर पर चतरा, गिरिडीह, हजारीबाग, लोहरदगा, पाकुड और पश्चिमी सिंहभूम के प्रभाग प्रभारियों को भी शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में यह पाया गया कि इस वर्ष प्राथमिक स्तर पर 26,741 और माध्यमिक स्तर पर 8,529 आउट आफ स्कूल/ड्रॉपआउट बच्चों को शिक्षा से जोड़ने में कामयाबी मिली है। बैठक में अभिभावक शिक्षक बैठक की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। बताया गया कि कुल 12,273 स्कूलों ने अबतक पीटीएम से जुड़ा डाटा पोर्टल में अपलोड नहीं किया है। जिसपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ममता लकड़ा ने सभी जिलों को जल्द से जल्द स्कूलों से डेटा भरवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि पीटीएम के लिए स्कूलों को जो राशि भेजी गई है, उसका शत-प्रतिशत उपयोग करें। स्कूलों में बिना लेसन प्लान और स्प्लिट सिलेबस का अनुपालन, मासिक रेल परीक्षा में लापरवाही बरतने और बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई।प्रशासी पदाधिकारी ने चिह्नित आउट ऑफ स्कूल बच्चों के लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था जुलाई माह से शुरू करने के निर्देश दिए। इसके लिए विद्यालयों में स्थापित विशेष प्रशिक्षण केंद्रों के पुनर्स्थापन करने को कहा गया।प्रशासी पदाधिकारी ने कहा कि किसी विषय में यदि कक्षा के 20 प्रतिशत से अधिक छात्र फेल होते हैं तो संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

प्रत्‍याशी घोषित कर फंस गए नेताजी,उम्मीदवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

रामगढ़। राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव को गैर दलीय घोषित किया है। लेकिन झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी (जेएलकेएम) मोर्चा की रामगढ़ इकाई ने इस

धनबाद महापौर के लिए सात और अध्यक्ष पद के लिए चार नामांकन पत्रों की हुई बिक्री

धनबाद। नगर निकाय चुनाव में धनबाद नगर निगम क्षेत्र में महापौर के पद के लिए शुक्रवार को सात नामांकन पत्रों की बिक्री हई। वहीं चिरकुंडा

झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 में उमड़ी आगंतुकों की भीड़, आधुनिक तकनीक और मशीनरी रही आकर्षण का केंद्र

रांची। रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड माइनिंग एंड कंस्ट्रक्शन शो–2026 के

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी की पुत्री नम्रता त्रिपाठी मेयर पद की उम्मीदवार घोषित

पलामू। पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के पुत्री नम्रता त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी की ओर से मेदिनीनगर नगर निगर में मेयर पद के लिए उम्मीदवार घोषित की