कहीं तो ज़िम्मेदारी निभाओ साहब ! शिक्षा मंत्री भड़के ,’जाओ दिल्ली, प्रदर्शन करो, हम कुछ नहीं कर सकते’,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जमशेदपुर : झारखंड में नई शिक्षा नीति को लेकर छात्राओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है. बुधवार (9 जुलाई) को जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम के बाहर उस वक्त माहौल गरमा गया जब छात्राओं ने झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को घेर लिया. छात्राओं का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी समस्याएं मंत्री के सामने रखीं तो उन्होंने दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने की बात कही. इस टिप्पणी से नाराज होकर छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और मंत्री के जवाब पर असंतोष जताया. दरअसल, झारखंड में लागू की जा रही नई शिक्षा नीति के तहत 12वीं की पढ़ाई कॉलेजों से हटाकर स्कूलों में शिफ्ट की जा रही है. इससे छात्राएं खासा नाराज हैं. उनका कहना है कि वे फिलहाल कॉलेज में 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं और बीच में संस्थान बदलना उनके लिए मानसिक व शैक्षणिक रूप से हानिकारक हो सकता है. छात्राओं ने शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें मांग की गई कि उन्हें उसी कॉलेज से 12वीं की पढ़ाई पूरी करने दी जाए.छात्राओं का यह भी तर्क है कि नई शिक्षा नीति को वर्ष 2026 से लागू किया जाना चाहिए, ताकि वर्तमान सत्र के छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई बिना किसी व्यवधान के पूरी कर सकें. छात्र नेता हेमंत पाठक ने कहा कि छात्रों को यह स्पष्ट नहीं बताया गया है कि उन्हें किस स्कूल में ट्रांसफर किया जाएगा. इससे उनका भविष्य अधर में लटक सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बिना तैयारी के नई नीति थोप रही है. वहीं, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने छात्राओं को आश्वस्त किया कि उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होगी और इस मुद्दे का समाधान प्रशासनिक स्तर पर खोजा जाएगा. हालांकि, छात्र संघों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया तो वे राज्यभर में आंदोलन शुरू करेंगे. https://x.com/ashokdanoda/status/1942881585335873875?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1942881585335873875%7Ctwgr

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल