पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी बिहार सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं खासकर विधि-व्यवस्था और रोजगार के मुद्दे पर। उन्होंने कहा कि बिहार का युवा भाषणों में नहीं रोजगार में भविष्य चाहता है। राहुल ने रोजगार मेले का हवाला देते हुए भाजपा और नीतीश सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने का आरोप लगाया और युवाओं के पलायन पर चिंता जताई।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार में एक रोजगार मेले में उमड़ी बेरोजगार युवकों की भारी भीड़ को लेकर NDA सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के युवा अब लच्छेदार बातों की फेर में आने वाले नहीं है बल्कि उन्हें रोजगार की गारंटी चाहिए । बेरोजगार युवकों यह भीड़ बताती है कि बिहार के काबिल युवाओं के लिए सरकार रोजगार मुहैया नहीं कराई पा रही है। बिहार का युवा भाषण नहीं रोजगार चाहता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें रोजगार देने में विफल रही है।उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा ‘महारोज़गार मेला में उमड़ा यह जनसैलाब सिर्फ़ एक भीड़ नहीं, एक संदेश है कि बिहार का युवा अब भाषणों पर नहीं, रोज़गार से अपना भविष्य चाहता है। भाजपा और नीतीश सरकार ने बिहार को जिस तरह बेरोज़गारी की आग में झोंका, वहां से लाखों युवाओं को रोज़ी-रोटी के लिए पलायन करना पड़ता है अपना गांव, अपना परिवार…सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ता है। बिहार के युवा कर्मठ हैं, काबिल हैं, होनहार हैं -उनकी ज़रूरत बस स्थानीय और सम्माननीय रोज़गार है।’श्री गांधी ने कहा कि अब बदलाव की शुरुआत हो चुकी है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन सिर्फ़ आश्वासन नहीं, समाधान लेकर आया है.
