पटना : पत्रकार पेंशन में वृद्धि सामाजिक सुरक्षा के प्रति नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक : उमेशपटना, 26 जुलाई (वार्ता) बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आज कहा कि पत्रकार पेंशन में वृद्धि का निर्णय पत्रकारों की गरिमा और सामाजिक सुरक्षा के प्रति नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।श्री कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ‘बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ की राशि में की गई वृद्धि को ऐतिहासिक, दूरदर्शी एवं सराहनीय निर्णय करार दिया है। उन्होंने श्री कुमार के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम न केवल लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता को सशक्त बनाएगा, बल्कि पत्रकारों की दीर्घकालिक सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा की दिशा में सरकार की गंभीर प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है
