रांची: झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने प्रदेशवासियों के लिए विशेष सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक लोग घरों से बाहर न निकलें।
मंत्री ने बताया कि पूरे राज्य में स्वास्थ्य अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी जिलों के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इमरजेंसी सेवाएं 24×7 सक्रिय कर दी गई हैं ताकि किसी भी स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
डॉ. अंसारी ने कहा कि निचले और जलभराव वाले इलाकों में बाढ़ की आशंका है, इसलिए वहां रहने वाले लोग सुरक्षित स्थानों की ओर अग्रसर हों। उन्होंने यह भी अपील की कि लोग पीने के पानी को उबालकर पिएं और संक्रामक रोगों से बचने के लिए साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
किसी भी आपात स्थिति में 104 हेल्पलाइन या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी गई है। मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता और सामूहिक सहयोग से हर चुनौती का सामना किया जा सकता है।
