मदर टेरेसा क्लीनिक के नाम पर धर्मांतरण को बढ़ावा देने की साजिश : अमर बाउरी

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

रांची  : बीजेपी  के वरिष्ठ नेता अमर कुमार बाउरी ने राज्य की हेमंत सोरोन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्य सरकार पर, मदर टेरेसा क्लीनिक के नाम पर धर्मांतरण बढ़ावा देने का आरोप लगाया। बाउरी शनिवार को हरमू रोड स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य के झुग्गी-झोपड़ी और बस्तियों में राज्य सरकार की ओर से चलने वाले अटल क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्लीनिक करना एक बड़ी साजिश है। मदर टेरेसा का भाजपा सदा सम्मान करती है। उनकी सेवा भावना और गरीबों, कुष्ठ रोगियों के लिए की गई सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। भारत सरकार ने मदर टेरेसा को कई बड़े अलंकरणों से सम्मानित भी किया है। लेकिन सच्चाई यह भी है कि कई संस्थाएं सेवा के नाम पर लाखों गरीबों को स्वास्थ्य सुविधा, भोजन और वस्त्र उपलब्ध कराकर उनकी पहचान, उनके धर्म और संस्कार को बदलने का कार्य भी कर रही हैं। बाउरी ने कहा कि धर्मांतरण की समस्या राज्य की एक बड़ी समस्या है, जिसे मदर टेरेसा क्लीनिक के सहारे और तेज करने की साजिश राज्य सरकार की ओर से रची जा रही है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड की जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अलग झारखंड राज्य का सपना भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर 2000 को साकार किया। जबकि आज के राज्य के सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) आंदोलन को बेचने व खरीदने में लगे थे। दिखावा के लिए ऑटोनोमस कॉन्सिल पर ही सहमत हो गए थे, इनकी नियत साफ रहती, तो वर्ष 2000 से पहले ही अलग राज्य का गठन करा सकते थे। झामुमो, कांग्रेस और राजद की नियत कभी साफ नहीं रही। अलग झारखंड राज्य का नक्शा भी भाजपा के वनांचल राज्य का नक्शा है, जो अटल जी की देन है।बाउरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी झारखंड के कण कण में बसे हैं और तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अटल मोहल्ला क्लीनिक की स्थापना की थी, जिसे हेमंत सरकार ने बदल कर मदर टेरेसा क्लीनिक करने का निर्णय लिया है। हेमंत सरकार को यह बताना चाहिए कि मदर टेरेसा का झारखंड में क्या योगदान है? उन्होंने कहा कि यह नाम परिवर्तन स्वास्थ्य सेवा को ठीक करने के लिए नहीं, बल्कि स्वास्थ्य की आड़ में धर्मांतरण को बढ़ावा देने के लिए सरकारी संरक्षण है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की आशंका है कि आनेवाले दिनों में हेमंत सरकार मदर टेरेसा क्लीनिक को स्वंयसेवी संस्थाओं के माध्यम से चलाने का निर्णय करेगी, जिसमें धर्मांतरण कराने वाली संस्थाएं शामिल होंगी। लेकिन भाजपा इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगी। एक सशक्त विपक्ष के नाते पार्टी सदन से सड़क तक कड़ा विरोध करेगी।

kelanchaltimes
Author: kelanchaltimes

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ग्रामीण विकास में अभियंताओं की भूमिका अहम : मंत्री दीपिका पांडे सिंह

रांची। डिप्लोमा अभियंता संघ, झारखंड द्वारा आयोजित 58वें अभियंता दिवस समारोह में भारत रत्न श्री मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उत्कृष्ट

अभियंताओं के योगदान से ही बनेगा आधुनिक झारखंड: दीपिका पांडे सिंह

रांची : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा है कि आधुनिक झारखंड के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका अहम है

रिसालदार बाबा मजार पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की चादरपोशी , खुशहाली के लिए मांगी दुआ

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 218वें उर्स के अवसर पर रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की दरगाह पहुंचे। परंपरा के

टाटा मोटर्स बना रही हाइड्रोजन इंजन व ई-व्हीकल, सीएम को कराया अवगत

रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में टाटा मोटर्स लिमिटेड के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल