बीजेपी कार्यकर्ताओं का एनडीए कार्यालय में एकदिवसीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

भागलपुर : बिहपुर विधानसभा भाजपा के सक्रिय सदस्य व कार्यकर्ताओं का बिहपुर प्रखंड के एनडीए कार्यालय में एकदिवसीय सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित हुआ।विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इ. कुमार शैलेंद्र भी उपस्थित थे।वहीं सम्मेलन की अध्यक्षता नवगछिया भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद व संचालन विस संयोजक दिनेश यादव व जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने किया।

इस सम्मलेन में बिहपुर विस में प्रवास करने वाले सभी जिला कोर कमिटी के सदस्य,सभी पूर्व जिलाध्यक्ष,सभी पूर्व जिला पदाधिकारी,सभी मंडल के पदाधिकारी,शक्ति केन्द्र प्रमुख,बुथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। उपस्थित पार्टी नेताओं ने कुछ माह बाद होने वाले बिहार विस चुनाव के लिए अभी से तैयारी में जुट जाने का अह्वान किया। वहीं नेताओं ने कहा कि सूबे में एनडीए पूरी एकजुटता व मजबूती के साथ 2025 में विस चुनाव में जनता के बीच जाएगी।राज्य की जनता पुन: सीएम नीतीश कुमार को सूबे का नेतृत्व सौंपेंगी।

इस मौके पर विधायक श्री यौलेंद्र ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून पर आम मुसलमानों को बरगलाने में विपक्ष व वक्फ की आड़ में अपनी दुकानदारी चला रहे हुछ लोग जुटे हुए है। विधायक ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से मुसलमानों के लिए में हैं। जैसे तीन तलाक कानून मुस्लिम बहनों के हित में साबित हुआ। विधायक ने कहा कि वक्फ की तरह ही विपक्ष ने डराया था कि सीएए कानून आने पर मुसलमानों की नागरिकता चली जाएगी।क्या आज तक किसी भी एक मुसलमान की इससे नागरिकता गई।इसी तरह विपक्ष व कुछ लोग वक्फ संशोधन कानून पर मुसलमानों को बरगलाने में लगे हुए है।विपक्ष इस बिल पर पूरी तरह से तुष्टीकरण की राजनीति पर आ गई है।जिसे पूरा देश देख व समझ रहा है।

वहीं विधायक सह सचेकत श्री शैलेंद्र ने केंद्र सरकार के “एक राष्ट्र, एक चुनाव” की सोच का समर्थन करते हुए इसे देशहित में बताया। श्री शैलेंद्र ने कहा कि एक ही समय पर सभी चुनाव होने से करीब 4.5 लाख करोड़ रूपये की बचत होगी। जो देश की जीडीपी के 1.5 प्रतिशत के बराबर है।विधायक नेे कहा कि “एक राष्ट्र, एक चुनाव” से होने वाली बचत से देश में विकास के नया अध्याय लिखा जा सकता है।

वहीं रूपेश रूप,मेहता सच्चिदानंद,महेंद्र सिंह कुशवाहा,संजय शर्मा नागर,लक्ष्मण चौधरी,अभय कुमार राय व सुधीर यादव आदि ने कहा कि सूबे की जनता ने ठान लिया है कि आगामी विस चुनाव चुनाव में एनडीए व नीतीश कुमार को ही लाना है। दो दशक पूर्व वाले बिहार की जंगलराज वालों की वापसी अब जनता कभी होने ही नहीं देगी। इस मौके पर वरिष्ठ व जनसंघकालीन कार्यकर्ताओं समेत बिहपुर विस के तीनाें प्रखंडों से पहुंचे कार्यकर्ताओं समेत विस में प्रवास करने वाले सभी जिला कोर कमिटी के सदस्य,सभी पूर्व जिलाध्यक्ष,सभी पूर्व जिला पदाधिकारी,सभी मंडल के पदाधिकारी,शक्ति केन्द्र प्रमुख व बुथ अध्यक्षों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।

इससे पूर्व सम्मेलन का उद्घाटन विधायक श्री शैलेंद्र ने उपस्थित सभी वरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दीप प्रज्जवित करके किया। वहीं कार्यक्रम में इ.कुमार गौरव,चंद्रशेखर सिंह,शंभुनाथ मिश्रा,निरंजन साह,चंद्रकात चौधरी,अजय उर्फ माटो,सदानंद मंडल,लालमोहन,सिंटू मंडल,सौरभ सावर्ण,अजीत चौधरी,मृत्युंजय पाठक व गोपाल चौधरी आदि सक्रिय रहे।

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

शिबू सोरेन की सेहत में निरंतर सुधार

रांची झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के स्वास्थ्य में सतत सुधार देखा जा रहा है। दिल्ली के सर

विडंबना इंटर में एडमिशन के लिए भटक रही शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती

चाईबासा 1837 में सेरेंगसिया घाटी में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ हुए कोल विद्रोह के नायक रहे शहीद पोटो हो की वंशज रश्मि पुरती इंटरमीडिएट में

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का किया उद्घाटन

रांची : रांची में नितिन गडकरी ने रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसके साथ झारखंड को 6300 करोड़ की 11 NH परियोजनाओं की

साहिबगंज में रेल हादसा : न ड्राइवर ,न गार्ड दौड़ी ट्रेन खड़ी गाड़ी से टकराई, 14 बोगियां हुई बेपटरी

साहिबगंज झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहड़वा प्रखंड स्थित बिन्दुवासिनी रैक लोडिंग साइट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एक मालगाड़ी की