तालझारी। थाना क्षेत्र के बांसकोला से दो दिनों से गुम हो गया है। जिसको लेकर बांसकोला निवासी पिता गथानाथ मंडल ने अपने पुत्र की बरामदगी को लेकर थाना में आवेदन देते हुए बताया है कि मेरा बेटा अर्जुन मंडल 14 वर्षीय बालक बिते मंगलवार से सुबह अपने घर से घुमने फिरने निकला और शाम होने तक वह अपने घर वापस नहीं आया तो अपने अडोस-पडोस के पास खोजबीन करने लगे लेकिन खोज बीन करने पर भी पता नहीं चला और वह मानसिक रूप से ठीक नहीं है। उसके पिता ने थाना प्रभारी से आवेदन देकर बरामदगी को लेकर की गुहार लगाया है।फोटो n 5
