उपायुक्त की अध्यक्षता में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

साहिबगंज: बुधवार को उपायुक्त हेमंत सती ने गोपनीय कार्यालय में जिले में चल रही विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में पशुपालन, भूमि संरक्षण, आत्मा (मिट्टी जांच), लघु सिंचाई, उद्यान, कृषि, जलछाजन और गव्य विकास विभाग से संबंधित योजनाओं और कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।

उपायुक्त हेमंत सती ने पिछली समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की जानकारी ली। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने पशुओं के वितरण की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों को तालाब प्रदान किए गए हैं, उन्हें वित्तीय वर्ष 2025-26 की योजनाओं के तहत बत्तख पालन और लेयर कुक्कुट वितरण योजनाओं में शामिल किया जाए। मनरेगा द्वारा निर्मित शेड के लाभार्थियों को सूअर पालन योजना का लाभ पहुंचाने की प्रक्रिया को तेज करने का भी निर्देश दिया गया।

उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान, 31 योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने फलदार वृक्ष वितरण योजना, मशरूम उत्पादन और अदरक उत्पादन से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

गव्य विकास विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी चयनित लाभार्थियों को एक महीने के भीतर पशुओं का वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने नए लाभार्थियों की सूची को जल्द ही अनुमोदित कराने की बात भी कही।

भूमि संरक्षण विभाग की समीक्षा में उपायुक्त ने सरकारी तालाबों के जीर्णोद्धार और प्रकुलेशन टैंक निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। विभाग ने बताया कि स्वीकृत 89 डीप बोरिंग में से 86 का कार्य पूरा हो चुका है। उपायुक्त ने शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला पशुपालन पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, जिला गव्य विकास पदाधिकारी संतलाल प्रसाद, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार और जिला उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

gaytri
Author: gaytri

Leave a Comment

Kelanchaltimes हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ईडी की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी समूह की 1,120 करोड़ की संपत्ति जब्त

नई दिल्ली, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की 18 संपत्तियों, फिक्स्ड डिपॉजिट, बैंक में जमा राशि और असूचीबद्ध निवेश

आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद : पुतिन

नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान उन्हें भारत आमंत्रित करने के

यात्रियों को राहत: इंडिगो ने मांगी माफी, 15 दिसंबर तक टिकट रद्द पर पूरा पैसा वापस

नई दिल्ली : निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के प्रभावित लोगों और हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों से

लोकसभा से ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ पारित

नई दिल्‍ली । लोकसभा ने बुधवार को ‘केंद्रीय उत्पाद शुल्क (संशोधन) विधेयक, 2025’ को पारित कर दिया। यह विधेयक तंबाकू उत्‍पाद पर मौजूदा वस्‍तु एवं