साहिबगंज: बरहेट थाना क्षेत्र के कुसमा गांव निवासी राम प्रसाद पंडित की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने दुमका-साहिबगंज मार्ग को जाम कर दिया। गुरुवार को कुसमा गांव में राम प्रसाद पंडित एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
परिजनों के साथ गुस्साए ग्रामीणों ने तलबड़िया करमगाछ के पास सड़क पर जाम लगा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बरहेट के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी अंशु कुमार पांडेय, थाना प्रभारी पवन कुमार, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य राजाराम मरांडी और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की।
इसके बाद ट्रैक्टर मालिक की ओर से दो लाख रुपये मुआवजा देने की बात कही गई। तत्काल पचास हजार रुपये नकद दिए जाने पर करीब डेढ़ घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। इस दौरान वाहनों की आवाजाही ठप रही।
