निर्माता बोनी कपूर और इसमें पैसा लगाने वाली कंपनी जी स्टूडियोज ने पूरा जोर लगा लिया लेकिन अभिनेता अजय देवगन की फुटबॉल कोच एस ए रहीम की बायोपिक ‘मैदान’ पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी मल्टीस्टारर फिल्म से कंपटीशन तो फिल्म को भारी पड़ा ही। ‘शैतान’ देखने पहुंचे दर्शकों की फिल्म देखने के बाद बनी नाराजगी भी फिल्म ‘मैदान’ पर भारी पड़ रही है।
जी स्टूडियोज की फिल्म ‘मैदान’ कोरोना काल के समय से बनकर तैयार है। इसकी रिलीज इतनी बार आगे-पीछे हो चुकी है कि दर्शकों ने इसकी तारीखों पर ध्यान देना ही बंद कर दिया। फिर बोनी कपूर ने इस फिल्म को निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के सामने रिलीज करने का फैसला कर लिया। और, ये फैसला बोनी ने किया अजय देवगन की पिछली फिल्म ‘शैतान’ को लेकर बने हाइप के बाद।
Bollywood Actor Ram Role: राम के रोल में कौन सा अभिनेता रहा हिट, कौन हैं आपके पसंदीदा राम
फिल्म कारोबार में ऐसा पहले भी हो चुका है कि किसी अभिनेता के नाम से किसी औसत या खराब फिल्म हिट हो जाने का खामियाजा उस अभिनेता की अगली अच्छी फिल्म को भी उठाना पड़ता है क्योंकि दर्शक पिछली फिल्म का अनुभव भूले नहीं होते हैं। फिल्म ‘शैतान’ में जले दर्शक अब फिल्म ‘मैदान’ तक फूंक फूंककर भी छाछ पीने नहीं आ रहे। फिल्म की ओपनिंग इतनी खराब रही है कि अजय देवगन की अगली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के निर्माता घबरा गए हैं।
Bollywood New Couples: बॉलीवुड की नई जोड़ियां, जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा एक साथ
