
एलेक्सा गर्ल निकिता और वामिका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के बस्ती की रहने वाली महज 13 साल की निक्की उर्फ निकिता की दुनिया भर में तारीफ हो रही है। हर कोई उस किस्से को जानना चाहता है कि आखिर कैसे बंदर से निकिता ने अपनी और भांजी वामिका की जान बचाई थी। जो भी इस कहानी को सुन रहा है वो दांतों तले अंगुलियां दबा ले रहा है। निक्की बताती है कि दीदी के घर नहीं आई होती तो बंदरों से पाला नहीं पड़ता।
